ETV Bharat / state

Ranchi News: सरहुल-रामनवमी को लेकर एक्टिव हुई रांची पुलिस, दागियों को किया गया चिन्हित, रुट चार्ट भी जारी - रांची पुलिस की तैयारी

रांची पुलिस सरहुल और रामनवमी को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है. सारी तैयारियां कर ली गई हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात रहेंगे. लोग शांतिपूर्ण ढंग से दोनों पर्व मनाए इसके लिए रांची पुलिस पूरी तरह से तत्पर है.

Ranchi police became active regarding Sarhul and Ram Navami
Ranchi police became active regarding Sarhul and Ram Navami
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 11:44 AM IST

रांचीः आने वाले 10 दिनों के भीतर दो ऐसे पर्व हैं जिनमें भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. 24 मार्च को झारखंड के सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं 30 मार्च को रामनवमी है. दोनों ही प्रमुख पर्व को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. एक तरफ जहां हर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ शहर के वैसे दागी जिन्होंने कभी ना कभी राजधानी के माहौल को खराब करने की कोशिश की है उन सभी पर नजर रखने के साथ साथ 107 के तहत नोटिस भी भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2023 : मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से मिलता है मनचाहा आशीर्वाद और जीवन की सीख भी

दागियों पर नजरः पिछले साल 10 जून को रांची के मेन रोड में जबरदस्त हिंसा हुई थी. इसे देखते हुए रामनवी को लेकर जिले के सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जो सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त रहे हैं. ऐसे कांडों में शामिल लोगों पर पुलिस ने थाना स्तर पर क्या कार्रवाई की है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पूर्व में रामनवमी या सरहुल पूजा के दौरान वैसे लोग जिन्होंने किसी भी तरह का उपद्रव किया हो या अशांति फैलाने की कोशिश की है, वैसे तत्वों के बारे में भी सभी थानों से जानकारी ली जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.

500 को भेजा जा चुका है 107 के तहत नोटिसः सरहुल और रामनवमी को देखते हुए शहर के वैसे तमाम दागी, जिनसे शहर का माहौल खराब होने की गुंजाइश है के साथ-साथ पुराने अपराधी जैसे 500 लोगों को 107 के तहत नोटिस भी भेजा जा चुका है. सभी थानों में दो दो जवानों को सिर्फ नोटिस भेजने के लिए ही लगाया गया है.

सरहुल को लेकर तैयारियां पूरीः रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि वैसे तो पुलिस सरहुल और रामनवमी दोनों को लेकर तैयारियां कर रही है. चुकि पहले 24 मार्च को सरहुल पर्व है इसलिए उसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरहुल को लेकर पूरे शोभा यात्रा के रूट का प्लान पूर्व से निर्धारित है. शोभायात्रा के रूट में सुरक्षा के लिए 2000 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. सरहुल को लेकर ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव किए गए हैं, इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम से लोगों तक पहुंचा दी गई है.

निगम और बिजली विभाग से संपर्क साध काम करेगी पुलिसः सरहुल की शोभा यात्रा के दौरान जिन जिन इलाकों से शोभायात्रा निकलती है, उनमें बिजली की सप्लाई को बंद करवाया जाएगा. जब तक जुलूस वापस नहीं लौट जाता है, बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी. नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित रहेगा ताकि जरूरत के समय चीजों को तरीके से संभाला जा सके.

ट्रैफिक प्लान जारीः राजधानी के विभिन्न इलाकों से 24 मार्च को सरहुल की शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर दिया है. 24 मार्च को राजधानी के सभी प्रमुख एंट्री प्वाइंट जो शहर के मेन रोड, कचहरी चौक व सिरमटोली के आसपास के हैं, वहां कोई भी वाहन लेकर प्रवेश करेंगे. सभी जगहों पर ड्रॉप गेट लगाया जा रहा है. शुक्रवार दोपहर एक बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक मेन रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं गुरुवार रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे. शहर का वैलकल्पिक मार्ग हरमू रोड होगा, जबकि भारी वाहनों के लिए रिंग रोड को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने आदेश जारी किया है.

इन मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगेः सरहुल के शोभायात्रा के दौरान, रांची एसएसपी आवास चौक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक से सिरम टोली सरना स्थल तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक की ओर वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. अपर बाजार से शहीद चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. विष्णु सिनेमा रोड से मेन रोड की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. चर्च रोड से मेन रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. राजेंद्र चौक से ओवर ब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

रांचीः आने वाले 10 दिनों के भीतर दो ऐसे पर्व हैं जिनमें भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है. 24 मार्च को झारखंड के सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. वहीं 30 मार्च को रामनवमी है. दोनों ही प्रमुख पर्व को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. एक तरफ जहां हर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ शहर के वैसे दागी जिन्होंने कभी ना कभी राजधानी के माहौल को खराब करने की कोशिश की है उन सभी पर नजर रखने के साथ साथ 107 के तहत नोटिस भी भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Navratri 2023 : मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से मिलता है मनचाहा आशीर्वाद और जीवन की सीख भी

दागियों पर नजरः पिछले साल 10 जून को रांची के मेन रोड में जबरदस्त हिंसा हुई थी. इसे देखते हुए रामनवी को लेकर जिले के सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जो सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त रहे हैं. ऐसे कांडों में शामिल लोगों पर पुलिस ने थाना स्तर पर क्या कार्रवाई की है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. पूर्व में रामनवमी या सरहुल पूजा के दौरान वैसे लोग जिन्होंने किसी भी तरह का उपद्रव किया हो या अशांति फैलाने की कोशिश की है, वैसे तत्वों के बारे में भी सभी थानों से जानकारी ली जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है.

500 को भेजा जा चुका है 107 के तहत नोटिसः सरहुल और रामनवमी को देखते हुए शहर के वैसे तमाम दागी, जिनसे शहर का माहौल खराब होने की गुंजाइश है के साथ-साथ पुराने अपराधी जैसे 500 लोगों को 107 के तहत नोटिस भी भेजा जा चुका है. सभी थानों में दो दो जवानों को सिर्फ नोटिस भेजने के लिए ही लगाया गया है.

सरहुल को लेकर तैयारियां पूरीः रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि वैसे तो पुलिस सरहुल और रामनवमी दोनों को लेकर तैयारियां कर रही है. चुकि पहले 24 मार्च को सरहुल पर्व है इसलिए उसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरहुल को लेकर पूरे शोभा यात्रा के रूट का प्लान पूर्व से निर्धारित है. शोभायात्रा के रूट में सुरक्षा के लिए 2000 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. सरहुल को लेकर ट्रैफिक रूट में काफी बदलाव किए गए हैं, इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम से लोगों तक पहुंचा दी गई है.

निगम और बिजली विभाग से संपर्क साध काम करेगी पुलिसः सरहुल की शोभा यात्रा के दौरान जिन जिन इलाकों से शोभायात्रा निकलती है, उनमें बिजली की सप्लाई को बंद करवाया जाएगा. जब तक जुलूस वापस नहीं लौट जाता है, बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी. नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम से समन्वय स्थापित रहेगा ताकि जरूरत के समय चीजों को तरीके से संभाला जा सके.

ट्रैफिक प्लान जारीः राजधानी के विभिन्न इलाकों से 24 मार्च को सरहुल की शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर दिया है. 24 मार्च को राजधानी के सभी प्रमुख एंट्री प्वाइंट जो शहर के मेन रोड, कचहरी चौक व सिरमटोली के आसपास के हैं, वहां कोई भी वाहन लेकर प्रवेश करेंगे. सभी जगहों पर ड्रॉप गेट लगाया जा रहा है. शुक्रवार दोपहर एक बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक मेन रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. वहीं गुरुवार रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे. शहर का वैलकल्पिक मार्ग हरमू रोड होगा, जबकि भारी वाहनों के लिए रिंग रोड को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है. इस संबंध में ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा ने आदेश जारी किया है.

इन मार्गों पर वाहन नहीं चलेंगेः सरहुल के शोभायात्रा के दौरान, रांची एसएसपी आवास चौक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, सुजाता चौक, मुंडा चौक से सिरम टोली सरना स्थल तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे. जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक की ओर वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. अपर बाजार से शहीद चौक की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की ओर वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. विष्णु सिनेमा रोड से मेन रोड की तरफ वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. पश्चिमी अपर बाजार से टैक्सी स्टैंड की ओर आने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. चर्च रोड से मेन रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. राजेंद्र चौक से ओवर ब्रिज, सुजाता चौक की ओर किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.