रांचीः राजधानी की पुलिस की सक्रियता की वजह से एक व्यक्ति की जान बच गई. समय रहते पुलिस को हत्या की साजिश की जानकारी मिल गई. जिसके बाद पुलिस ने सुपारी किलर सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है. मामला रांची के पंडरा इलाके का है. फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल कुछ अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Crime News Ranchi: राजू कच्छप हत्याकांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, रांची पुलिस को मिली सफलता
क्या है पूरा मामलाः राजधानी रांची में अपराध की घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस पूरा प्रयास कर रही है. सही समय पर जानकारी मिलने के कारण रांची पुलिस ने दीपक कुमार गुप्ता नामक एक व्यक्ति की जान बचा ली. दीपक की एक दो दिनों के अंदर रांची के किसी भी स्थान पर हत्या होने वाली थी. इसके लिए बकायदा अपराधियों को पैसे भी मुहैया करवा दिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है. जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार गुप्ता की हत्या की साजिश उनके भाई आनंद के द्वारा ही रची गई थी. दोनों ही भाई पंडरा बाजार समिति में कारोबार करते हैं लेकिन दीपक कुमार का कारोबार तेजी से फैल रहा था, इस वजह से आनंद को घाटा हो रहा था. लगातार हो रहे हैं व्यापार में घाटे के बाद आनंद ने अपने ही भाई को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और पैसे देकर भाड़े के हत्यारों को भाई दीपक के पीछे लगा दिया.
एसएसपी को मिली सूचना, कार्रवाई में पकड़े गए अपराधीः दीपक कुमार गुप्ता के हत्या की साजिश की सूचना रांची एसएसपी किशोर कौशल को एक मामले की तफ्तीश के दौरान मिल गई. जानकारी मिलते ही सीनियर एसपी ने तुरंत एक टीम का गठन कर दीपक कुमार की निगरानी में लगा दिया. इसी बीच टेक्निकल टीम के जरिए सुपारी किलर की भी पहचान कर ली गई. पहचान होने के बाद एसएसपी की स्पेशल टीम ने शूटर सहित तीन को धर दबोचा है. मामले में दीपक के भाई को भी पुलिस ने धर दबोचा है.
पूछताछ जारीः गिरफ्तार अपराधियों से रांची पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार इस साजिश में कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं. उनकी गिरफ्तारी का भी प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है. सोमवार को इस पूरे मामले में रांची एसएसपी के द्वारा पूरी जानकारी साझा की जाएगी.