रांची: लॉकडाउन के बाद अनलॉक के पहले चरण में राजधानी रांची में सक्रिय हुए अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 10 अपराधी धर दबोचे गए हैं, गिरफ्तार अपराधियों में से अधिकांश स्नैचर और बाइक चोर है.
यूं तो रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 10 अपराधी गिरफ्तार हुए हैं लेकिन उनमें से सबसे विशेष गिरफ्तारी हिंदपीढ़ी इलाके से हुई है. वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की देर रात आसिफ अली नाम का बाइक चोर पकड़ा गया. आसिफ के पास से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद की गई है. गिरफ्तारी के बाद आसिफ पुलिस के सामने जमकर रोया क्योंकि शनिवार को उसका निकाह होने वाला है. आसिफ रांची के अरगोड़ा इलाके का रहने वाला है और शातिर बाइक चोर है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
और पढ़ें- राज्यसभा चुनाव : आठ राज्यों में मतदान के बाद शाम पांच बजे शुरू होगी मतगणना
कहां से हुई कितनी गिरफ्तारी
हिंदपीढ़ी थाना के अलावा रांची के लालपुर से दो, बरियातू से एक और सदर से 3 बाइक चोर पकड़े गए हैं. सदर इलाके से नाबालिग छात्रा के अपहरण के मामले में भी चार युवक पकड़े गए हैं. इनमें से दो नाबालिग हैं. दो दिन पहले जगन्नाथपुर इलाके से भी दो स्नैचर्स पकड़े गए थे. दोनों को पुलिस वालों ने 12 किलोमीटर तक पीछा कर धर दबोचा था और छीने गए सभी समान बरामद किए थे.
कैसे हुई गिरफ्तारी
रांची पुलिस के अनुसार सबसे पहले लालपुर में चोरी के बाइक के साथ दो अपराधी पकड़े गए. उनसे पूछताछ के बाद बरियातू से एक बाइक चोर पकड़ा गया. बरियातू में पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के बाद सदर इलाके से भी तीन बाइक चोर धर दबोचे गए.
चोरी के बाइक ,स्कूटी और मोबाइल बरामद
गिरफ्तार बाइक चोरों की निशानदेही पर रांची के अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने दो स्कूटी और पांच बाइक बरामद किया है यह सभी स्कूटी और बाइक चोरी के हैं. वहीं सदर इलाके से पकड़े गए तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे हुए कई मोबाइल भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके गिरोह के दूसरे सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सके.