रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार के दफ्तर के ग्राउंड फ्लोर पर अचानक तेज आवाज में बोलने और हंगामे की आवाज आने लगी. कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. इस बीच यह पता चला कि झारखंड कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा और प्रदेश प्रवक्ता ऋषिकेश सिंह किसी अधिकारी पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
नाम पूछकर उस अधिकारी ने की आपत्तिजनक टिप्पणी-ऋषिकेश सिंह
हंगामा पर पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वह दूसरे चरण के लिए अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों के पास के लिए संजय कुमार नाम के अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी के पास गए थे तब उन्होंने उनका नाम पूछा. कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपना नाम ऋषिकेश सिंह बताने पर अधिकारी ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि ऋषिकेश भी कांग्रेस में होते हैं कहीं? यह तो एक खास समुदाय की पार्टी है, ऐसा उन्होंने कई बार दोहराया. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पूरे मामले को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास ले जाने और आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.
इस तरह की मानसिकता वाले लोगों को निर्वाचन कार्य से हटाना जरूरी- राकेश सिन्हा
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने आरोपी अधिकारी के व्यवहार को बेहद आपत्तिजनक करार दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में लगे अधिकारी की ऐसी हरकत न सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि लोकतंत्र के लिए भी ठीक नहीं है, इसलिए उनकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की गई है.
ईश्वर की सौगंध, मैंने ऐसी कोई बात नहीं की- संजय कुमार
इधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में पदस्थापित अंडर सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी संजय कुमार ने पूरे मामले में कहा कि कांग्रेस के नेता क्यों इस मुद्दे को उछाल रहे हैं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं हैं लेकिन उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: जानें, पहले चरण की 43 सीटों के लिए किन दिग्गजों की प्रतिष्ठा है दांव पर!