रांची: रामनवमी को लेकर रांची के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और शांति समिति के लोगों के साथ मंगलवार को बैठक की. बैठक में रामनवमी के दौरान बेहतर व्यवस्था, साफ-सफाई, वाहनों का इंतजाम, अखाड़ों के जुलूस लाइसेंस, महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रशासन अखाड़ा समितियों को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार हैं.
सोशल साइट पर भी रहेगी पुलिस की नजर: वहीं सोशल साइट पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि आपत्तिजनक पोस्ट या फिर समुदायिक विशेष जिले पोस्ट डालने वाले की सूचना तुरंत पुलिस को दें. वैसे लोगों पर पुलिस त्वरित कड़ी कार्रवाई करेगी.
प्रशासन बनाएगा व्हाट्सएप ग्रुप: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा एसडीएम लॉ एंड ऑर्डर को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया है. जिसमें प्रमुख संचालन समिति एवं पुलिस प्रशासनिक अधिकारी जुड़े रहेंगे ताकि आवश्यक मामलो की जानकारी तुरंत प्राप्त हो सके. वहीं उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक वीडियो, गलत पोस्ट नशा करने वाले आदि के बारे में सूचना शेयर किया जा सकेगा. बिजली व्यवस्था, सड़कों के गड्ढे को भरना, साफ सफाई, वाहनों की व्यवस्था, विभिन्न जुलूस और अखाड़े के जुलूस का लाइसेंस रिन्यूअल, डीजे नियंत्रण, स्ट्रीट लाइट में सुधार, ट्रैफिक संचालन सुदृढ़ करना, शराब बंदी आदि को लेकर उपलब्ध संसाधनों के अनुसार काम किया जाएगा.
टीम रांची बनकर काम करने का दिया निर्देश: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि एक बार फिर हम टीम रांची बनकर काम करेंगे. क्योंकि पहले भी कई पर्व और त्योहारों को हमने टीम रांची बनकर संपादित किया है. जो सफल रहा है. उसी प्रकार रामनवमी के मौके पर भी प्रशासन और सिविल सोसाइटी के लोग एक दूसरे का सहयोग करते हुए काम करेंगे ताकि सभी लोग धूम-धाम से रामनवमी का आनंद उठा सके.
रामनवमी में आत्म संयम और अनुशासन बेहद जरूरी: बैठक में मौजूद वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि रामनवमी के दौरान आत्म संयम और अनुशासन बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि रूट को लेकर किसी प्रकार की संशय की स्थिति ना हो. सभी अखाड़ा समिति इसका ख्याल रखें. खासतौर ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले जुलूस को लेकर एसएसपी ने निराकरण कर लेने की बात कही. एसएसपी किशोर कौशल ने अखाड़ा समितियों से कहा कि आत्मसंयम और अनुशासन जरूरी है.
पहचान पत्र के साथ काम करेंगे वॉलिंटियर्स: वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि सभी समितियां अपने अपने क्षेत्र के वॉलिंटियर्स की सूची संबंधित थाने को अवश्य प्राप्त कराएं। जुलूस निकलने के दौरान जो भी वॉलिंटियर्स काम करेंगे उन्हें पहचान पत्र देने को कहा गया है. ताकि किसी तरह की बात या घटना होने पर उनके साथ आसानी से समन्वय स्थापित किया जा सके.
भीड़-भाड़ इलाके में महिला कांस्टेबल होंगी तैनाती: रामनवमी के दौरान भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिला कॉन्स्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसी के साथ ही सादे लिबास में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे. शहर के प्रमुख स्थानों पर समितियां से फीमेल वॉलिंटियर्स को भी रखने के लिए कहा गया है. खास तौर पर जहां महिलाओं की भीड़ ज्यादा होती है.
डीजे को लेकर किया गया गाइडलाइन जारी: बैठक के दौरान समिति के सभी सदस्यों से कहा कि डीजे को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका पालन किया जाए. उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कहा कि सभी डीजे संचालकों के साथ बैठक कर किया गया. जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि ऐसा म्यूजिक ना बजाया जाए जिससे समुदाय विशेष को नागवार गुजरे. सभी समितियों के सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि डीजे की मॉनिटरिंग करें और अनावश्यक नारेबाजी ना हो इसका विशेष ध्यान रखें.
अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता के दौरान थाना रहे अलर्ट: एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि जिस अखाड़ों में हथियार और अस्त्र-शस्त्र का प्रतियोगिता हो रहा हो उस क्षेत्र के संबंधित थाना पुलिसकर्मी अलर्ट रहें ताकि किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत ही मामले को शांत कराया जा सके.
अंतिम व्यक्ति के घर पहुंचने तक पुलिस अलर्ट: एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि जब तक अंतिम व्यक्ति घर नहीं पहुंच जाता तब तक पुलिस की टीम सक्रिय रहेगी. वहीं उन्होंने बैठक में आए शांति समितियों के सदस्यों से भी कहा कि वह भी अपने वॉलिंटियर्स को तब तक सक्रिय रखें जब तक अंतिम व्यक्ति घर नहीं चला जाए.