ETV Bharat / state

रांची ग्रामीण SP ने संभाला कार्यभार, कहा- थाना पहुंचने वाले हर पीड़ित से नरमी से पेश आएं पुलिसकर्मी

रांची के नए ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को ग्रामीण इलाके के सभी डीएसपी के साथ बैठक की. इस मौके पर रूरल एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले हर पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करें. पीड़ितों से नरमी से पेश आएं. थानेदार सहित हर पुलिसकर्मी आमजन को त्वरित न्याय दिलाने के लिए ईमानदारी से कार्य करें तथा अपराध पर नियंत्रण करें.

ranchi new rural sp takes charge, रांची ग्रामीण SP ने संभाला कार्यभार
बैठक करते ग्रामीण एसपी
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 5:06 AM IST

रांचीः राजधानी के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को ग्रामीण इलाके के सभी डीएसपी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता से काम करें और अपराध पर अंकुश लगाएं.

देखें पूरी खबर
थाना पहुंचने वाले से करे अच्छा व्यवहार

रूरल एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले हर पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करें. पीड़ितों से नरमी से पेश आएं. थानेदार सहित हर पुलिसकर्मी आमजन को त्वरित न्याय दिलाने के लिए ईमानदारी से कार्य करें तथा अपराध पर नियंत्रण करें. शिकायत लेकर थाने पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाए, हरसंभव लोगों को मदद पहुंचाने पर जोड़ देते हुए. रूरल एसपी ने कहा कि लोग थाना परेशानी लेकर ही पहुंचते है, ऐसे में किसी तरह का टालमटोल का रवैया अपनाने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं सूचना तंत्र को मजबूत करने, गंभीर संगठित अपराधों पर विशेष रुप से काम करें और हार्डकोर केस पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए हर स्तर पर मुस्तैदी से काम करें. लंबित मामलों काजल निष्पादन करें. जबकि, महिलाओं से संबंधित अपराध पर त्वरित कार्रवाई करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपराध पर तभी अंकुश लगेगा जब अपराधियों पर कार्रवाई होगी.

और पढ़ें- हेलमेट पहने शख्स ने लगाई थी कार में आग, CCTV फुटेज देख सभी हुए हैरान

बेरोजगारी के कारण बढ़ रहा अपराध

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अपराध बढ़ने का मुख्य वजह बेरोजगारी है. इस पर विशेष रूप से नजर रखनी होगी. वहीं, क्षेत्र में अपराधिक चरित्र वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की जरुरत है. बाहर से आने वाले अपराधियों पर नजर रखी जाएगी. अपराधियों पर शिकंजा कसकर क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम किया जाएगा. ग्रामीण एसपी ने बताया कि जिले में प्रवासी लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में कई लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है. ऐसे संदिग्ध लोगों के बारे में आम लोग पुलिस को सुचित करें, ताकि समय से इलाज हो सके. वहीं, अन्य लोगों को इसके चपेट में आने बचाया जा सके. कोरोना संक्रमण को लेकर बताया कि जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका पालन कराने का प्रयास किया जाएगा. इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने के लिए सख्ती से पालन कराया जाएगा.

रांचीः राजधानी के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को ग्रामीण इलाके के सभी डीएसपी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता से काम करें और अपराध पर अंकुश लगाएं.

देखें पूरी खबर
थाना पहुंचने वाले से करे अच्छा व्यवहार

रूरल एसपी ने कहा कि थाना पहुंचने वाले हर पीड़ितों से अच्छा व्यवहार करें. पीड़ितों से नरमी से पेश आएं. थानेदार सहित हर पुलिसकर्मी आमजन को त्वरित न्याय दिलाने के लिए ईमानदारी से कार्य करें तथा अपराध पर नियंत्रण करें. शिकायत लेकर थाने पहुंचने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जाए, हरसंभव लोगों को मदद पहुंचाने पर जोड़ देते हुए. रूरल एसपी ने कहा कि लोग थाना परेशानी लेकर ही पहुंचते है, ऐसे में किसी तरह का टालमटोल का रवैया अपनाने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं सूचना तंत्र को मजबूत करने, गंभीर संगठित अपराधों पर विशेष रुप से काम करें और हार्डकोर केस पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए हर स्तर पर मुस्तैदी से काम करें. लंबित मामलों काजल निष्पादन करें. जबकि, महिलाओं से संबंधित अपराध पर त्वरित कार्रवाई करें. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अपराध पर तभी अंकुश लगेगा जब अपराधियों पर कार्रवाई होगी.

और पढ़ें- हेलमेट पहने शख्स ने लगाई थी कार में आग, CCTV फुटेज देख सभी हुए हैरान

बेरोजगारी के कारण बढ़ रहा अपराध

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अपराध बढ़ने का मुख्य वजह बेरोजगारी है. इस पर विशेष रूप से नजर रखनी होगी. वहीं, क्षेत्र में अपराधिक चरित्र वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की जरुरत है. बाहर से आने वाले अपराधियों पर नजर रखी जाएगी. अपराधियों पर शिकंजा कसकर क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम किया जाएगा. ग्रामीण एसपी ने बताया कि जिले में प्रवासी लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में कई लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है. ऐसे संदिग्ध लोगों के बारे में आम लोग पुलिस को सुचित करें, ताकि समय से इलाज हो सके. वहीं, अन्य लोगों को इसके चपेट में आने बचाया जा सके. कोरोना संक्रमण को लेकर बताया कि जो गाइडलाइन जारी किया गया है उसका पालन कराने का प्रयास किया जाएगा. इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने के लिए सख्ती से पालन कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.