ETV Bharat / state

यास चक्रवात से प्रभावित वार्डों में त्वरित कार्रवाई करेगी रांची नगर निगम, समस्या के समाधान के लिए जारी किया हेल्पलाइन - yaas cyclone affected wards

यास चक्रवात के असर को लेकर रांची नगर निगम सतर्कता बरत रही है. इसे लेकर निगम ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. वहीं, सभी जोनल सुपरवाइजर और एमपीएस को अलग-अलग वार्ड की जिम्मेदारी सौंप दी है.

ranchi municipal corporation will take action in yaas cyclone affected wards
रांची नगर निगम
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:08 PM IST

रांचीः यास चक्रवात का पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाके से टकराने और राजधानी में उसके असर को लेकर रांची नगर निगम सतर्कता बरत रही है. नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश के बाद उपनगर आयुक्त ने मंगलवार को निगम पदाधिकारियों को सतर्क रहते हुए आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई का निर्देश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- यास तूफान के दौरान आए आपात स्थिति, तो इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन


जोनल सुपरवाइजर और एमपीएस को जिम्मेदारी
इस आपदा से झारखंड के भी प्रभावित होने की आशंका है. राजधानी रांची में भी चक्रवात का प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में चक्रवात के मद्देनजर नगर निगम की ओर से किए जाने वाले कार्यों के संबंध में सभी जोनल सुपरवाइजर और एमपीएस को अलग-अलग वार्ड की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. ताकि किसी भी समस्या का समाधान त्वरित किया जा सके.


सिटी मैनेजर का नंबर जारी

  • चक्रवात से निपटने के लिए जोन वार चार टीमों का गठन किया गया है. जोन-1 में वार्ड 1,2, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 है. सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार को इन वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है. जिनसे मोबाइल नंबर 7004507217 पर संपर्क किया जा सकता है.
  • सिटी मैनेजर रूपेश रंजन को जोन-2 के तहत वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 18,19, 47 की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिनसे 9304664001 पर संपर्क किया जा सकता है.
  • जोन-3 की जिम्मेदारी आफताब आलम को दी गई है. जिसमें वार्ड नंबर 13, 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 45, 46 है. इनसे 7250955956 पर संपर्क किया जा सकता है.
  • जोन-4 की जिम्मेदारी बिजेंद्र कुमार को दी गई है. जिसमें वार्ड 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 48, 49 ,50 ,51, 52, 53 शामिल है. इनसे उनसे 797988 9062 पर संपर्क किया जा सकता है.


नगर निगम के कंट्रोल रूम का नंबर
चक्रवात की वजह से आने वाली आपदा से निपटने के लिए रांची नगर निगम की टीम त्वरित कार्रवाई करेगी. बारिश की वजह से जलजमाव होने पर उसके निकासी की तुरंत व्यवस्था करेगी. रांची नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा, ट्रांसपोर्ट शाखा, विद्युत शाखा, इंफोर्समेंट सेल लगातार कार्यरत रहेगी. इसके साथ ही नगर निगम की कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 94311 04429 और 0651 2200011 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है.

रांचीः यास चक्रवात का पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तटीय इलाके से टकराने और राजधानी में उसके असर को लेकर रांची नगर निगम सतर्कता बरत रही है. नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश के बाद उपनगर आयुक्त ने मंगलवार को निगम पदाधिकारियों को सतर्क रहते हुए आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई का निर्देश जारी किया है.

इसे भी पढ़ें- यास तूफान के दौरान आए आपात स्थिति, तो इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन


जोनल सुपरवाइजर और एमपीएस को जिम्मेदारी
इस आपदा से झारखंड के भी प्रभावित होने की आशंका है. राजधानी रांची में भी चक्रवात का प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में चक्रवात के मद्देनजर नगर निगम की ओर से किए जाने वाले कार्यों के संबंध में सभी जोनल सुपरवाइजर और एमपीएस को अलग-अलग वार्ड की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. ताकि किसी भी समस्या का समाधान त्वरित किया जा सके.


सिटी मैनेजर का नंबर जारी

  • चक्रवात से निपटने के लिए जोन वार चार टीमों का गठन किया गया है. जोन-1 में वार्ड 1,2, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 है. सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार को इन वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है. जिनसे मोबाइल नंबर 7004507217 पर संपर्क किया जा सकता है.
  • सिटी मैनेजर रूपेश रंजन को जोन-2 के तहत वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 18,19, 47 की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिनसे 9304664001 पर संपर्क किया जा सकता है.
  • जोन-3 की जिम्मेदारी आफताब आलम को दी गई है. जिसमें वार्ड नंबर 13, 14, 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 45, 46 है. इनसे 7250955956 पर संपर्क किया जा सकता है.
  • जोन-4 की जिम्मेदारी बिजेंद्र कुमार को दी गई है. जिसमें वार्ड 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 48, 49 ,50 ,51, 52, 53 शामिल है. इनसे उनसे 797988 9062 पर संपर्क किया जा सकता है.


नगर निगम के कंट्रोल रूम का नंबर
चक्रवात की वजह से आने वाली आपदा से निपटने के लिए रांची नगर निगम की टीम त्वरित कार्रवाई करेगी. बारिश की वजह से जलजमाव होने पर उसके निकासी की तुरंत व्यवस्था करेगी. रांची नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा, ट्रांसपोर्ट शाखा, विद्युत शाखा, इंफोर्समेंट सेल लगातार कार्यरत रहेगी. इसके साथ ही नगर निगम की कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 94311 04429 और 0651 2200011 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.