ETV Bharat / state

टो अवे जोन में पार्क 16 वाहनों को रांची नगर निगम की टीम ने किया जब्त, फाइन भी वसूला

रांची नगर निगम ने टो अवे जोन में पार्क किए जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही शहर भर में कई स्थानों पर टो अवे जोन का नोटिस बोर्ड लगाया है. इसी के तहत अवैध रूप से पार्क एक 4 पहिया वाहन और 15 दोपहिया वाहन को जब्त किया गया है.

Ranchi municipal corporation seized 16 vehicles parked in tow away zone
टो अवे जोन में पार्क 16 वाहनों को रांची नगर निगम की टीम ने किया जब्त
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 7:50 PM IST

रांचीः राजधानी में टो अवे जोन में पार्क किए जाने वाले वाहनों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत बुधवार को इस जोन में खड़े किए गए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जब्त किया गया. साथ ही जुर्माना भी वसूला गया.



जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रांची नगर निगम ने शहर भर में कई स्थानों पर टो अवे जोन का नोटिस बोर्ड लगाया है, ताकि वहां पर अवैध रूप से गाड़ियां पार्क नहीं की जा सके और इसके खिलाफ अभियान चलाए जाने का एलान भी नगर निगम की ओर से किया गया था. इसी के तहत अब नगर निगम टो अवे जोन में खड़ी की जाने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.


वसूला गया जुर्माना

नगर आयुक्त के निर्देश पर उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से कचहरी चौक से शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक टो अवे जोन में लगने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान एक 4 पहिया वाहन और 15 दोपहिया वाहन को जब्त किया गया. साथ ही 4 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया.

ये भी पढ़ें:'राजनीति में अभी नाबालिग हैं संतोष निराला, जेडीयू ने जिलाध्यक्ष बना दिखा दी औकात'

शहर के इन स्थानों पर लगाए गए हैं टो अवे जोन के नोटिस बोर्ड

रेडियम रोड में दो स्थानों पर, अटल स्मृति वेंडर मार्केट, गोपाल कॉम्प्लेक्स, आरएमसी बिल्डिंग, नागा बाबा खटाल में दो स्थानों पर, फिरयालाल चौक, नो वेंडिंग जोन में दो स्थानों पर, लालपुर चौक, जेवियर कॉलेज, ऑर्चिड हॉस्पिटल,पैंटालूंस लालपुर, एमजी रोड में चार स्थानों पर, किशोरगंज चौक, हरमू चौक, सर्कुलर रोड, वीमेंस कॉलेज, कांटा टोली चौक, कोकर चौक, करमटोली चौक इन सभी स्थानों पर टो अवे जोन के नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं.

रांचीः राजधानी में टो अवे जोन में पार्क किए जाने वाले वाहनों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत बुधवार को इस जोन में खड़े किए गए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जब्त किया गया. साथ ही जुर्माना भी वसूला गया.



जानकारी के अनुसार पिछले दिनों रांची नगर निगम ने शहर भर में कई स्थानों पर टो अवे जोन का नोटिस बोर्ड लगाया है, ताकि वहां पर अवैध रूप से गाड़ियां पार्क नहीं की जा सके और इसके खिलाफ अभियान चलाए जाने का एलान भी नगर निगम की ओर से किया गया था. इसी के तहत अब नगर निगम टो अवे जोन में खड़ी की जाने वाली गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.


वसूला गया जुर्माना

नगर आयुक्त के निर्देश पर उप नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन के नेतृत्व में इंफोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस की ओर से कचहरी चौक से शहीद चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक तक टो अवे जोन में लगने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई. इस दौरान एक 4 पहिया वाहन और 15 दोपहिया वाहन को जब्त किया गया. साथ ही 4 हजार रुपये जुर्माना भी वसूला गया.

ये भी पढ़ें:'राजनीति में अभी नाबालिग हैं संतोष निराला, जेडीयू ने जिलाध्यक्ष बना दिखा दी औकात'

शहर के इन स्थानों पर लगाए गए हैं टो अवे जोन के नोटिस बोर्ड

रेडियम रोड में दो स्थानों पर, अटल स्मृति वेंडर मार्केट, गोपाल कॉम्प्लेक्स, आरएमसी बिल्डिंग, नागा बाबा खटाल में दो स्थानों पर, फिरयालाल चौक, नो वेंडिंग जोन में दो स्थानों पर, लालपुर चौक, जेवियर कॉलेज, ऑर्चिड हॉस्पिटल,पैंटालूंस लालपुर, एमजी रोड में चार स्थानों पर, किशोरगंज चौक, हरमू चौक, सर्कुलर रोड, वीमेंस कॉलेज, कांटा टोली चौक, कोकर चौक, करमटोली चौक इन सभी स्थानों पर टो अवे जोन के नोटिस बोर्ड लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.