ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त, अंतिम दिन डिप्टी मेयर ने रखी 86 योजनाओं की नींव - झारखंड न्यूज

रांची नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो गया. गुरुवार को पांच वर्ष के कार्यकाल के अंतिम दिन जनप्रतिनिधियों ने जल्द चुनाव कराने की मांग सरकार से की. इसके अलावा रांची डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने 86 योजनाओं का शिलान्यास किया.

Ranchi Municipal Corporation public representatives Five year term ended
रांची नगर निगम के जनप्रतिनिधियों का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो गया
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 7:31 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: रांची नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधियों का पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है. अपने कार्यकाल के आखिरी दिन रांची के उपमहापौर ने 86 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके साथ निगम के तमाम वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- रांची सहित 35 नगर निकायों का अप्रैल में होगा कार्यकाल खत्म, चुनाव नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री से अवधि विस्तार की पार्षद करेंगे मांग

सात करोड़ की लागत की 86 योजनाओं के शिलान्यास के बाद डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में रांची की जनता से जो भी वादा किया था उसे वह आज पूरा करने की दिशा में पहल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से उपमहापौर आपके द्वार कार्यक्रम की जा रही थी. जिसमें जनता की समस्याओं की जानकारी ली गई. जिसमें सैकड़ों योजनाओं की लिस्ट उनके द्वारा बनाई गयी थी और उस पर काम करते हुए टेंडर की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया कर ली गई है और इसका शिलान्यास भी कर दिया गया है. अब उम्मीद है कि निगम के अधिकारियों के द्वारा सभी काम को धरातल पर जल्द से जल्द उतार दिया जाएगा, जिससे रांची की जनता को राहत मिलेगी.

वहीं उन्होंने रांची नगर निगम के कार्यकाल पूरे होने के बाद कहा कि 27 अप्रैल को पांच वर्ष का कार्यकाल जरूर समाप्त हो गया है. लेकिन रांची की जनता के लिए वह हमेशा तत्पर है और जितने भी वार्ड पार्षद है वह भी अपने जनता के लिए हमेशा ही अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे. कार्यकाल समाप्त होने को लेकर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि भले ही कार्यकाल समाप्त हो गया हो. लेकिन नगर निगम के नगर आयुक्त और अन्य अधिकारी सभी पुराने वार्ड पार्षदों से बात करते रहें जब तक कि चुनाव नहीं हो जाते.

रांची डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के साथ-साथ मौके पर मौजूद सभी वार्ड पार्षदों ने कहा कि जल्द से जल्द निगम का चुनाव सुनिश्चित कराया जाए ताकि सभी जनप्रतिनिधि फिर से अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में जुट सकें. वार्ड पार्षद अर्जुन राम और हुस्ना आरा ने कहा कि नियमानुसार चुनाव की अवधि समाप्त होते ही समय पर चुनाव होना चाहिए. लेकिन रांची नगर निगम के अधिकारियों और सरकार की मंशा को देखकर यह नहीं लग रहा है कि चुनाव समय पर हो पाएगा.

वार्ड पार्षदों ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होते तब तक सभी पार्षद एवं निगम के जनप्रतिनिधि के अधिकार को विस्तार किया जाए ताकि जनता की परेशानी को पार्षद स्तर पर दूर किया जा सके. निगम के जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल समाप्त होने के आखिरी दिन 7 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास उपमहापौर और विभिन्न वार्ड पार्षदों के द्वारा किया गया है. सभी ने कहा कि जल्द से जल्द फिर से उन्हें जनप्रतिनिधि का पावर दिया जाए ताकि जो भी बचे हुए काम है उसे पूरा किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

रांची: रांची नगर निगम के सभी जनप्रतिनिधियों का पांच वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया है. अपने कार्यकाल के आखिरी दिन रांची के उपमहापौर ने 86 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उनके साथ निगम के तमाम वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- रांची सहित 35 नगर निकायों का अप्रैल में होगा कार्यकाल खत्म, चुनाव नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री से अवधि विस्तार की पार्षद करेंगे मांग

सात करोड़ की लागत की 86 योजनाओं के शिलान्यास के बाद डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में रांची की जनता से जो भी वादा किया था उसे वह आज पूरा करने की दिशा में पहल कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से उपमहापौर आपके द्वार कार्यक्रम की जा रही थी. जिसमें जनता की समस्याओं की जानकारी ली गई. जिसमें सैकड़ों योजनाओं की लिस्ट उनके द्वारा बनाई गयी थी और उस पर काम करते हुए टेंडर की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया कर ली गई है और इसका शिलान्यास भी कर दिया गया है. अब उम्मीद है कि निगम के अधिकारियों के द्वारा सभी काम को धरातल पर जल्द से जल्द उतार दिया जाएगा, जिससे रांची की जनता को राहत मिलेगी.

वहीं उन्होंने रांची नगर निगम के कार्यकाल पूरे होने के बाद कहा कि 27 अप्रैल को पांच वर्ष का कार्यकाल जरूर समाप्त हो गया है. लेकिन रांची की जनता के लिए वह हमेशा तत्पर है और जितने भी वार्ड पार्षद है वह भी अपने जनता के लिए हमेशा ही अपने क्षेत्र में मौजूद रहेंगे. कार्यकाल समाप्त होने को लेकर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि भले ही कार्यकाल समाप्त हो गया हो. लेकिन नगर निगम के नगर आयुक्त और अन्य अधिकारी सभी पुराने वार्ड पार्षदों से बात करते रहें जब तक कि चुनाव नहीं हो जाते.

रांची डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के साथ-साथ मौके पर मौजूद सभी वार्ड पार्षदों ने कहा कि जल्द से जल्द निगम का चुनाव सुनिश्चित कराया जाए ताकि सभी जनप्रतिनिधि फिर से अपने क्षेत्र की जनता की सेवा में जुट सकें. वार्ड पार्षद अर्जुन राम और हुस्ना आरा ने कहा कि नियमानुसार चुनाव की अवधि समाप्त होते ही समय पर चुनाव होना चाहिए. लेकिन रांची नगर निगम के अधिकारियों और सरकार की मंशा को देखकर यह नहीं लग रहा है कि चुनाव समय पर हो पाएगा.

वार्ड पार्षदों ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होते तब तक सभी पार्षद एवं निगम के जनप्रतिनिधि के अधिकार को विस्तार किया जाए ताकि जनता की परेशानी को पार्षद स्तर पर दूर किया जा सके. निगम के जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल समाप्त होने के आखिरी दिन 7 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास उपमहापौर और विभिन्न वार्ड पार्षदों के द्वारा किया गया है. सभी ने कहा कि जल्द से जल्द फिर से उन्हें जनप्रतिनिधि का पावर दिया जाए ताकि जो भी बचे हुए काम है उसे पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Apr 27, 2023, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.