ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रांची नगर निगम ने बनाई योजना, जल्द धरातल पर दिखने की उम्मीद - Corona in Jharkhand

झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. रांची नगर निगम ने भी संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. शहर के विभिन्न जगहों पर सफाई व्यवस्था, सेनेटाइजेशन, कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा मुहैया कराने को लेकर नगर निगम ने रणनीति तैयार की है.

ranchi-municipal-corporation-plans-to-prevent-corona-infection
रांची नगर निगम
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 3:40 PM IST

रांची: शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम साल 2020 की तरह इस साल भी अभियान चला रहा है. इसके तहत अलग-अलग भागों में प्रत्येक दिन सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. पानी के टैंकरों के माध्यम से सेनेटाइजेशन पर फोकस किया गया है. इस बार कोरोना के भयावह रूप को देखते हुए रांची नगर निगम ने बड़े पैमाने पर योजना तैयार की है, ताकि संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके.

जानकारी देतीं मेयर आशा लकड़ा

इसे भी पढे़ं: बुजुर्ग को ऑक्सीजन की कमी होने पर परिजन ने लगाई मदद की गुहार, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान

रांची नगर निगम कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जगह-जगह सफाई व्यवस्था, सेनेटाइजेशन, कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा, कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगा. रांची नगर निगम ने कोरोना संक्रमण के कारण विषम परिस्थितियों से जूझ रहे शहरवासियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई है, जिसके जल्द धरातल पर दिखने की उम्मीद है.

सफाईकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि रांची वासियों के हितों में रनगर निगम ने कई फैसले लिए हैं, कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन की सुविधा भी नगर निगम मुहैया कराएगी, वहीं मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए हरमू मुक्तिधाम, बड़ा घाघरा और सीठीयो स्थित श्मशान घाट पर वन विभाग और टिंबर से लकड़ी की खरीदारी करेगी, पूरे रांची नगर निगम क्षेत्र के सेनेटाइजेशन के लिए अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने समेत अन्य सेवा संबंधी कार्यों के लिए जल्द एंबुलेंस भी मुहैया होगी और अंतिम यात्रा के लिए शव वाहन उपलब्ध कराई जाएगी, इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण अप्रैल और मई महीने में सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर मानदेय के अतिरिक्त 2000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

रांची: शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम साल 2020 की तरह इस साल भी अभियान चला रहा है. इसके तहत अलग-अलग भागों में प्रत्येक दिन सेनेटाइजेशन किया जा रहा है. पानी के टैंकरों के माध्यम से सेनेटाइजेशन पर फोकस किया गया है. इस बार कोरोना के भयावह रूप को देखते हुए रांची नगर निगम ने बड़े पैमाने पर योजना तैयार की है, ताकि संक्रमण के प्रभाव को रोका जा सके.

जानकारी देतीं मेयर आशा लकड़ा

इसे भी पढे़ं: बुजुर्ग को ऑक्सीजन की कमी होने पर परिजन ने लगाई मदद की गुहार, स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान

रांची नगर निगम कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जगह-जगह सफाई व्यवस्था, सेनेटाइजेशन, कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा, कोरोना से संक्रमित मरीजों की मौत होने के बाद अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगा. रांची नगर निगम ने कोरोना संक्रमण के कारण विषम परिस्थितियों से जूझ रहे शहरवासियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई है, जिसके जल्द धरातल पर दिखने की उम्मीद है.

सफाईकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि रांची वासियों के हितों में रनगर निगम ने कई फैसले लिए हैं, कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन की सुविधा भी नगर निगम मुहैया कराएगी, वहीं मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए हरमू मुक्तिधाम, बड़ा घाघरा और सीठीयो स्थित श्मशान घाट पर वन विभाग और टिंबर से लकड़ी की खरीदारी करेगी, पूरे रांची नगर निगम क्षेत्र के सेनेटाइजेशन के लिए अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने समेत अन्य सेवा संबंधी कार्यों के लिए जल्द एंबुलेंस भी मुहैया होगी और अंतिम यात्रा के लिए शव वाहन उपलब्ध कराई जाएगी, इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण अप्रैल और मई महीने में सफाईकर्मियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर मानदेय के अतिरिक्त 2000 रुपये का भुगतान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.