रांची: नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को शहर की सफाई और वायु प्रदूषण से मुक्त करने के लिए अहम बैठक की गई, जिसमें भारत सरकार की ओर से प्रस्तावित एम्बिएंट एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार के लिए 15वें वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली राशि से कई कार्य किए जाएंगे. इन कार्यों के प्रस्ताव को निगम परिषद की बैठक में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण की भेंट चढ़ता जल स्रोत, कभी बिना फिल्टर के होता था इस पानी का इस्तेमाल
पौधरोपण का निर्णय
इस बैठक में लिए गए निर्णय को लेकर नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि मोरहाबादी मैदान से राजभवन के चारों सड़क किनारे पेवर ब्लॉक लगाने का प्रस्ताव लाया जाएगा, साथ ही पेवर ब्लॉक में पैदल और साइकिल चलाने वालों के लिए जगह सुनिश्चित की जाएगी, ताकि धूल की मात्रा कम हो और उसके स्तर में सुधार आ सके, साथ ही सिटी बसों को डीजल से सीएनजी में परिवर्तित किए जाने के लिए प्रस्ताव लाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि शहर के अंदर एक लाख पेड़ लगाने का भी निर्णय लिया गया है. इसके तहत उच्च न्यायालय के नए भवन के इर्द-गिर्द समेत नए विधानसभा भवन के आसपास एचईसी क्षेत्र में पौधरोपण करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान जनता से अपील की जाएगी कि अगर वह चाहे तो निगम उनकी भूमि पर पौधरोपण करेगा.
मशीन खरीदने के लिए प्रस्ताव लाने की तैयारी
इस संबंध में वन विभाग के पदाधिकारियों से तकनीकी परामर्श ली जाएगी. इसके साथ ही छोटी बड़ी नालियों की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन खरीदने के लिए प्रस्ताव लाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि शहर में मात्र 3 स्वीपिंग मशीन से सही तरीके से स्वीपिंग का काम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में स्वीपिंग मशीन खरीदने के प्रस्ताव को भी लाया जाएगा. शहर में वायु प्रदूषण का स्तर जानने के लिए चयनित स्थलों पर एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाने का भी प्रस्ताव लाया जाएगा, ताकि वायु प्रदूषण के स्तर कम करने का प्रयास किया जा सके.