रांची: नगर निगम लगातार राजधानी में अवैध रूप से की जा रही पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके तहत 25 स्थानों पर टो अवे जोन बनाकर वाहन खड़ा करने पर रोक लगाई गयी है. इसी कड़ी में सोमवार को रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस ने अल्बर्ट एक्का चौक से लालपुर चौक तक टो अवे जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया. ताकि शहर जाम मुक्त हो सके.
ये भी पढ़ें- TOP 10 @10AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
अभियान के दौरान वसूला गया जुर्माना
रांची नगर निगम की ओर से चलाए गए इस अभियान में सेंटेविटा और ऑर्किड हॉस्पिटल के बाहर सड़क पर लाइन से खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की गई और इन दोनों अस्पतालों पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया गया है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि खड़ी गाड़ियां अस्पताल की नहीं है. इसलिए उनका जुर्माना माफ किया जाए. रांची नगर निगम की ओर से दोनों हॉस्पिटल को जल्द जुर्माना भरने की नोटिस दी गई है, साथ ही टो अवे जोन में खड़ी 12 गाड़ियों को नगर निगम की ओर से जब्त भी किया गया है और 4700 रुपये का जुर्माना वसूला गया है.