रांचीः झारखंड में छठ पूजा को रांची मौसम केंद्र ने विशेष छठ बुलेटिन जारी है. महापर्व छठ में 30 अक्टूबर को सूर्यास्त के समय अस्चलगामी भगवान भास्कर और 31 अक्टूबर को उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने में व्रती को सुविधा हो इसके लिए मौसम पूर्वानुमान (Ranchi Meteorological Center issued special Chhath bulletin) जारी किया है. जिसमें सभी जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय दिया गया है.
रांची मौसम केंद्र के अनुसार महापर्व छठ के दौरान पूरे झारखंड में सुबह में कोहरा या धुंध के बाद आसमान मुख्य रूप साफ रहेगा. 30 और 31 अक्टूबर को राज्य में न्यूनतम तापमान 13 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 27 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. रांची शहर में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान (Jharkhand weather regarding Chhath Puja) है.
लोक आस्था के महापर्व छठ में जलाशय में खड़े होकर छठव्रती अर्घ्य देते हैं. भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी स्वरूप को शाम में और फिर अगले दिन सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देते हैं. इसलिए मौसम केंद्र ने राज्य के अलग अलग जिलों में 30 अक्टूबर के सूर्यास्त और 31 अक्टूबर के सूर्योदय का समय जारी किया है. आइए, जानें 30 अक्टूबर को अलग अलग जिलों में सूर्यास्त कितने बजे होगा, 31अक्टूबर को भगवान भास्कर कितने बजे दर्शन देंगे.