रांचीः कमल भूषण हत्याकांड के दो आरोपी छह महीने से फरार चल रहे हैं. जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या के छह महीने बीत चुके हैं. लेकिन अब तक इस मामले में पुलिस सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है. हत्याकांड शामिल दो आरोपी छोटू कुजूर और सोनू यादव पिछले छह महीनों से फरार (murder case two accused absconding in Ranchi) हैं.
इसे भी पढ़ें- कमल भूषण हत्याकांड: एक दर्जन लोगों से पूछताछ, हिरासत में पांच से अधिक, नहीं मिला हत्यारों का सुराग
चार्जशीट दायर कर चुकी है पुलिसः रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या के मामले (Ranchi Kamal Bhushan murder) में न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. दाखिल किए गए चार्जशीट में सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें आरोपी राहुल कुजूर, डब्लू कुजूर, सुशीला कुजूर, छोटू कुजूर, काविस अदनान, मुनावर अफाक और सोनू यादव उर्फ सोनू शामिल है. केस के अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि जमीन कारोबारी की हत्या की प्लानिंग और हत्या की वारदात को अंजाम देने में ये सातों अभियुक्त शामिल थे. पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश और संपत्ति पर कब्जा करने की वजह से ही जमीन कारोबारी को रास्ते से हटाया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
30 मई को हुई थी हत्याः बीते 30 मई को जमीन कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने रातू रोड गैलेक्सिया मॉल के पास किसी के मिलकर लौट रहे थे. इसी बीच फोन आने पर गाड़ी से उतरकर बात करने लगे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अपराधियों ने कमल भूषण को चार गोली मारी, जिसमें से एक गोली उनके सिर में लगी और बाकी तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी. गोली लगते ही कमल भूषण मौके पर ही गिर गये, जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है.