रांची: पूरा देश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा हैं. इस आपदा की घड़ी में पूरा देश एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. खासकर कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे डॉक्टरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में झारखंड डॉक्टर एसोसियशन (जेडीए) भी आगे आया है. बढ़ते संकट को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार सक्षम लोगों को आगे आकर मदद करने की अपील भी कर रही है, ताकि कोरोना वारियर्स और डॉक्टरों को हर संसाधन दिया जा सके.
दूसरी ओर रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा विपदा की इस घड़ी में सरकार की मदद कर रही है. सरकार की अपील पर शुक्रवार को रिम्स के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ अजित के नेतृत्व में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए एक लाख रुपये का चेक आपदा प्रबंधन विभाग को डोनेट किया.
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये एक सुखद अनुभव हैं कि एक तरफ चिकित्सक सेवा कर जान बचा रहे हैं और दूसरी तरफ अनुदान राशि देकर अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं. इन चिकित्सकों के इस सहयोग के लिए दिल से स्वागत करता हूं. स्वास्थ्य मंत्री ने इन चिकित्सकों का उदाहरण देते हुए सक्षम लोगों से आगे आकर सहयोग करने का अनुरोध भी किया है.
आपदा प्रबंधन कोष में एक लाख रुपए की राशि की सहयोग देने के बाद जेडीए के अध्यक्ष डॉ अजित बताया कि डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी हमेशा ही निभाते आए हैं और आगे भी निभाएंगे
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन का साइड इफेक्ट, बढ़ सकती है मनोरोग की समस्या
इस विपदा की घड़ी में जरूरत है कि हम सभी मिलजुल कर एक दूसरे की मदद करें. वही जेडीए के सदस्य डॉक्टर मकबूल ने बताया कि हम डॉक्टर अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार की भी मदद करेंगे.
आने वाले समय में जितना ज्यादा हो सकेगा हम संकट की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ा रहेंगे. गौरतलब है कि एक तरफ चिकित्सक अपनी जान पर खेलकर कोरोना से संक्रमित मरीजों की जान बचा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए अनुदान राशि भी सरकार को देने का काम कर रहे हैं जो निश्चित रूप से पूरे समाज को एक बेहतर संदेश देता है.