रांची: राजधानी रांची सहित राज्यभर में तापमान बढ़ रहा है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का मानना है कि 10 अप्रैल के बाद से रांची सहित पूरे झारखंड में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. गर्मी बढ़ते ही दिनों में सामान्य दिनों की अपेक्षा अधिक पानी की जरूरत होगी. ऐसे में ईटीवी भारत लगातार राजधानी रांची के डैमों की पड़ताल कर रहा है. कांके डैम के बाद ईटीवी भारत की टीम ने हटिया डैम का जायजा लिया. धुर्वा इलाके में अवस्थित 38 फीट की गहराई वाले हटिया डैम में अभी भी करीब 31 फीट पानी है. लटमा जलागार में 8.5 लाख गैलन पानी की आपूर्ति इसी डैम से की जाती है.
ये भी पढ़ें: राहत की खबर: कांके डैम में 200 दिनों के लिए है पर्याप्त पानी, रांची में नहीं होगा जल संकट
राजधानी रांची के लोगों के घरों में जलापूर्ति जिन तीन डैमों से की जाती है उसमें हटिया डैम भी शामिल है. कांके डैम में जहां अगले 200 दिनों के लिए पानी उपलब्ध है वहीं हटिया डैम में भी अभी करीब 31 फीट पानी है. मानसून के समय में यह डैम लबालब भर गया था. यह इस बात का संकेत है कि इस वर्ष रांची के लोगों को पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी. पिछले वर्ष पानी की कमी की वजह से हटिया डैम से जलापूर्ति की सप्ताह में दो दिन राशनिंग करनी पड़ी थी.
मानसून के समय 38 फीट की गहराई वाला यह डैम 37 फीट 08 इंच तक भर गया था. यही वजह है कि अभी भी डैम में पर्याप्त पानी उपलब्ध है. हटिया डैम की SDO जया किडो ने ईटीवी भारत को बताया कि डैम में पानी की कोई कमी नहीं है और गर्मी में पानी की चिंता शहरवासियों को करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पानी की कोई राशनिंग नहीं की जाएगी.
हटिया डैम की क्षमता है 12.5 MGD: 1955-60 के बीच बने हटिया डैम की लंबाई 4632.73 मीटर और जलग्रहण क्षेत्र 47.94 वर्ग किलोमीटर है. इसमें कुल पानी की भंडारण क्षमता 6378 मि. गैलन है. इस डैम की जलापूर्ति क्षमता 12.5 एमजीडी की है. हटिया डैम से जलापूर्ति HEC के अलावा धुर्वा, हटिया, बिरसा चौक, हिनू, डोरंडा सहित कई इलाकों में की जाती है.