रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में रांची विधानसभा क्षेत्र में वोट परसेंटेज बढ़ने की उम्मीद जाताई जा रही है. जिसे लेकर रांची विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर वोट डाल जा रहे हैं और मतदान केंद्रों के बाहर भीड़ देखी जा रही है.
एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि फिलहाल किसी भी तरह की गड़बड़ियां सामने नहीं आई हैं और जिला प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा है कि इस बार रांची जिला प्रशासन की ओर से दिव्यांग संचालित बूथ बनाए गए हैं. जबकि 2 महिला संचालित बूथ भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही रांची विधानसभा क्षेत्र में 13 मॉडल बूथ बनाए गए हैं. जहां सुबह से ही लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं और लोगों में खासा उत्साह की भी लहर देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें-माता-पिता ने बेटे सुदेश महतो को वोट देकर विजयी भव: का दिया आशीर्वाद, लोगों से की मतदान की अपील
लोकेश मिश्रा ने कहा कि रांची विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और किसी भी तरह की परेशानियों से निपटने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नए वोटरों में खासा उत्साह की लहर है और लगातार युवा बढ़-चढ़कर वोट देने पहुंच रहे हैं.