ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल डीआरएम ने किया प्रदर्शनी कक्ष का उद्घाटन

गुरुवार को रांची मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सीमित आपूर्तिकर्ता वाले मदों की प्रदर्शनी कक्ष (हॉल) का उद्घाटन किया.

ranchi drm inaugurated exhibition hall in ranchi
डीआरएम ने किया उद्घाटन
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:45 PM IST

रांचीः गुरुवार को रांची मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सीमित आपूर्तिकर्ता वाले मदों की प्रदर्शनी कक्ष (हॉल) का उद्घाटन किया. यह प्रदर्शनी कक्ष मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रथम तल पर भंडार कार्यालय के पास स्थित है.


रेलवे के दैनिक परिचालन में अनुरक्षण के कार्य के लिए कई प्रकार की सामग्री की आवश्यकता होती है. इनमें से कई सामग्री ऐसी होती हैं, जिन्हें केवल अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं से ही खरीदा जाता है. इस प्रकार की सामग्री के सीमित आपूर्तिकर्ता होने के कारण इनकी खरीद प्रक्रिया में सीमित प्रतियोगिता रहती है और मांग आपूर्ति में भी अंतर रहता है. इस प्रकार की सामग्री के आपूर्तिकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय हटिया में एक प्रदर्शनी कक्ष स्थापित किया गया है. जहां इस प्रकार के मदों को रखा गया है और मदों के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी गई है. स्थानीय निर्माता इस प्रदर्शनी को देख कर सामग्री की जानकारी और पंजीकरण कराने संबंधी प्रक्रिया जान सकते हैं. इस प्रदर्शनी कक्ष का उद्देश्य सीमित आपूर्तिकर्ता वाले मदों का आधार बढ़ाना भी है. स्थानीय निर्माता इस प्रदर्शनी को देख लाभप्रद जानकारी ले सकते हैं और मदों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक/सहायक सामग्री प्रबंधक से संपर्क किया जा सकता है.

सीमित आपूर्तिकर्ता वाले मदों की प्रदर्शनी हॉल के उद्घाटन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एमएम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सतीश कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक मोहम्मद इरशाद गौरी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, मंडल वित्त प्रबंधक (समन्वय) टीकाराम मीणा, मंडल अभियंता (दक्षिण) दीपक कुमार एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- रांची के डैमों के सीमांकन और सर्वे कार्य की समीक्षा, ओरमांझी सीओ का वेतन स्थगित करने का निर्देश


पटना-रांची-पटना स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते ट्रेन संख्या 02363/02364 पटना-रांची-पटना स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, अब इन ट्रेनों का परिचालन इस अनुसार होगा. ट्रेन संख्या 02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, अब यह ट्रेन दिनांक 31/03/2021 तक प्रतिदिन पटना से चलेगी. ट्रेन संख्या 02364 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, अब यह ट्रेन दिनांक 31/03/2021 तक प्रतिदिन रांची से चलेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगी.

रांचीः गुरुवार को रांची मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सीमित आपूर्तिकर्ता वाले मदों की प्रदर्शनी कक्ष (हॉल) का उद्घाटन किया. यह प्रदर्शनी कक्ष मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रथम तल पर भंडार कार्यालय के पास स्थित है.


रेलवे के दैनिक परिचालन में अनुरक्षण के कार्य के लिए कई प्रकार की सामग्री की आवश्यकता होती है. इनमें से कई सामग्री ऐसी होती हैं, जिन्हें केवल अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं से ही खरीदा जाता है. इस प्रकार की सामग्री के सीमित आपूर्तिकर्ता होने के कारण इनकी खरीद प्रक्रिया में सीमित प्रतियोगिता रहती है और मांग आपूर्ति में भी अंतर रहता है. इस प्रकार की सामग्री के आपूर्तिकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय हटिया में एक प्रदर्शनी कक्ष स्थापित किया गया है. जहां इस प्रकार के मदों को रखा गया है और मदों के बारे में संक्षिप्त जानकारी भी दी गई है. स्थानीय निर्माता इस प्रदर्शनी को देख कर सामग्री की जानकारी और पंजीकरण कराने संबंधी प्रक्रिया जान सकते हैं. इस प्रदर्शनी कक्ष का उद्देश्य सीमित आपूर्तिकर्ता वाले मदों का आधार बढ़ाना भी है. स्थानीय निर्माता इस प्रदर्शनी को देख लाभप्रद जानकारी ले सकते हैं और मदों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक/सहायक सामग्री प्रबंधक से संपर्क किया जा सकता है.

सीमित आपूर्तिकर्ता वाले मदों की प्रदर्शनी हॉल के उद्घाटन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एमएम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सतीश कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक मोहम्मद इरशाद गौरी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश, मंडल वित्त प्रबंधक (समन्वय) टीकाराम मीणा, मंडल अभियंता (दक्षिण) दीपक कुमार एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- रांची के डैमों के सीमांकन और सर्वे कार्य की समीक्षा, ओरमांझी सीओ का वेतन स्थगित करने का निर्देश


पटना-रांची-पटना स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते ट्रेन संख्या 02363/02364 पटना-रांची-पटना स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, अब इन ट्रेनों का परिचालन इस अनुसार होगा. ट्रेन संख्या 02363 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, अब यह ट्रेन दिनांक 31/03/2021 तक प्रतिदिन पटना से चलेगी. ट्रेन संख्या 02364 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है, अब यह ट्रेन दिनांक 31/03/2021 तक प्रतिदिन रांची से चलेगी. इन ट्रेनों की समय सारणी एवं ठहराव पूर्ववत रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.