रांची: अधिकारियों ने रांची रेल मंडल के मुरी रेल क्षेत्र में निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए हैं. देश के तमाम रेल मंडलों के साथ-साथ रांची रेल मंडल में भी यात्री और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 12 अगस्त तक के लिए स्थगित किया गया है. लेकिन श्रमिक स्पेशल ट्रेन, राजधानी एक्सप्रेस और स्पेशल कैटेगरी की ट्रेन चलेंगी. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंबष्ठ के नेतृत्व में परिचालन विभाग के हेड नीरज कुमार ,एडीआरएम समेत कई अधिकारियों ने मुरी रेल क्षेत्र का निरीक्षण किया और मुरी रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों को भी अवलोकन किया.
इस दौरान अधिकारियों की टीम ने रनिंग रूम, मुरी का बुकिंग काउंटर, मुख्य रेलवे स्टेशन और लेवल क्रॉसिंग का भी निरीक्षण किया गया है. इसके अलावा रांची रेलवे स्टेशन से लेकर मुरी रेलवे स्टेशन तक के यातायात व्यवस्था को भी देखा और संबंधित पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश भी दिया गया है. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि रांची रेल मंडल का यह निरीक्षण है. इसके जरिए रेलवे की गतिविधियों के अलावा कर्मचारियों की परेशानियों और व्यवस्थाओं को देखा जाता है. किसी भी तरीके की परेशानी होने पर क्विक रिस्पांस दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में तमाम स्टेडियमों को खोलने की मिली अनुमति, खिलाड़ियों में उत्साह
1 से 12 अगस्त तक ट्रेन नहीं चलेंगी
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. अब 12 अगस्त तक सारी ट्रेनें रद्द रहेंगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. पूर्व से संचालित की जा रही स्पेशल और राजधानी ट्रेन के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. स्पेशल और राजधानी ट्रेन का परिचालन सामान्य रहेगा. 1 जुलाई से 12 अगस्त के दरमियान यात्रा की बुकिंग कराए लोगों का पैसा वापस किया जायेगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी किया है. वहीं, पूर्व रेलवे की 17 ट्रेनों को बंद करने का फरमान जारी कर दिया गया है. रेलवे बोर्ड ने कई रूटों पर ट्रेनों की गति में वृद्धि करने के मद्देनजर सभी जोनल रेलवे से ऐसी ट्रेनों की सूची मांगी थी, जिसमें यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है. पूर्व रेलवे ने 10 मेल-एक्सप्रेस और सात पैसेंजर ट्रेनों की सूची रेलवे बोर्ड को सौंपी थी. इसमें मेनलाइन यानी आसनसोल-जामताड़ा-जसीडीह होकर चलने वाली पांच व रामपुर हाट-पाकुड़-साहिबगंज होकर चलनेवाली छह ट्रेनों को शामिल किया गया था. पूर्व रेलवे के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है. नए टाइम टेबल में इन ट्रेनों को शामिल नहीं किया जाएगा.