रांची: होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर रांची जिला प्रशासन ने दो लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये दोनों लोग डोरंडा इलाके के साउथ ऑफिस पाड़ा के रहने वाले हैं. दोनों दूसरे राज्य से रांची आए थे. शुक्रवार को जांच के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने दोनों को घर में नहीं पाया है.
दूसरे राज्यों से रांची जिला में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन का पालन करना जरूरी है. उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर राज्य के बाहर से रांची जिला या शहर में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के होम क्वॉरेंटाइन में रहने की जांच की जा रही है. ऐसे में जिला प्रशासन की टीम जब डोरंडा के दो लोगों के दिए पते पर शुक्रवार जांच करने पहुंची, तो दोनों ही अपने घर पर नहीं मिले.
इसे भी पढ़ें- रांची: रिमांड पर लिए गए चार शूटर में से एक और निकला कोरोना संक्रमित, व्यावसायियों की हत्या करने आए थे राजधानी
दोनों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने के आरोप में एसके अब्दुल मतीन और सुशांता कमलिया के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अखिलेश सिन्हा ने इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने वाले एसके अब्दुल मतीन और सुशांता कमलिया, साउथ प्वाइंट अपार्टमेंट, साउथ ऑफिस पाड़ा, डोरंडा के रहने वाले हैं. दूसरे राज्य से रांची आने के बाद इन दोनों को 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया था. जिसका इन्होंने उल्लंघन किया है. बता दें कि रांची जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को भी तीन लोगों के खिलाफ होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करने पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिला प्रशासन के की ओर से लगातार जांच की जा रही है कि कोई इसका उल्लंघन ना करें और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है.