रांचीः राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन को पालन कराने को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. बिना मास्क पहने लोगों पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. रविवार को शहर में अलग-अलग जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.
यह भी पढ़ेंःकोरोना इफेक्टः बेहाल हुई स्वास्थ्य व्यवस्था, दयनीय स्थिति में रिम्स का हीमोफीलिया विभाग
मास्क चेकिंग अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट ने लोगों को बताया गया कि मास्क पहनने के साथ साथ सैनिटाइजर का समय समय पर इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना है.
दुकानों और बड़े प्रतिष्ठानों में की गई जांच
राजधानी रांची को 12 जोन में बांटा गया है. प्रत्येक जोन में एक-एक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो मास्क चेकिंग कर रहे हैं. रविवार को शहर के छोटे-बड़े दुकानों और बड़े प्रतिष्ठानों में भी मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया.
कपड़ा दुकान में ट्रायल सेवा की गई बंद
शहर में कोरोना संक्रमण को लेकर कपड़ा दुकानदार ज्यादा सतर्क हैं उन्होंने अपनी दुकान में ट्रायल सेवा बंद कर दी है. मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सभी वर्ग के लोग सजग दिखने लगे हैं. सड़कों पर युवाओं के साथ साथ बच्चे और बुजुर्ग भी मास्क पहनकर निकल रहे हैं.