रांचीः राजधानी में भू-माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन के तेवर सख्त हो गए है. शुक्रवार को कांके के सीईओ अनिल कुमार के निर्देश पर लॉ यूनिवर्सिटी के समीप जुमार नदी और बिरसा कृषि विश्वविद्यालय की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहे जमीन कारोबारी व रिवर व्यू गार्डन के प्रोपराइटर कमलेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.
![action against land mafia in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9690174_img111.jpg)
![action against land mafia in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9690174_img.jpg)
इसे भी पढ़ें- धनबाद सांसद पीएन सिंह को जान का खतरा, जिला पुलिस ने घर में सीसीटीवी लगाने के दिए निर्देश
जमीन समतल कर बेचने की तैयारी
दरअसल विगत कुछ समय से धड़ल्ले से जुमार नदी के बहाव क्षेत्र के आस-पास प्राकृतिक ढांचे को तहस-नहस करके जमीन समतल कर बेचने की तैयारी में भू-माफिया जुटे हुए थे. इसकी जानकारी होने पर सीओ अनिल कुमार ने अमीन और उपनिरीक्षक को लेकर जमीन का सीमांकन करवाया. इसमें जुमार नदी के तट पर मिट्टी काटकर समतल करने की बात सामने आई. इसके साथ ही बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के नाम से अधिग्रहित लगभग 82 डेसीमिल जमीन को भी अवैध ढंग से कब्जे में लेकर उसकी मिट्टी काटी जा रही थी. इस संबंध में कमलेश कुमार से आवश्यक दस्तावेज की मांग किए जाने पर वह कुछ भी कागजात दिखाने में असमर्थ रहे.