रांची: कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में ईद को लेकर जिला प्रशासन ने रांची वासियों से घरों में ही रहकर इबादत करने की अपील की है. जिले के डीसी राय महिमापत रे ने कहा है कि रांची रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया है, लेकिन ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में आने में अभी कुछ और वक्त लग सकता है.
डीसी ने लोगों से अपील की है कि ईद के दौरान लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन किया जाए, रांची अभी ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में जाने की तरफ प्रयासरत है, थोड़ी सी और असुविधा झेलनी होगी, जिससे कोरोना से हम जीत पाए. इसके लिए उन्होंने सभी को जिला प्रशासन के गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील की है.
इसे भी पढे़ं:- सीएम हेमंत सोरेन की 'रसोई' से बुझ रही है प्रवासी मजदूरों के पेट की आग, हाईवे पर 94 जगह किये गए हैं आइडेंटिफाई
वहीं जिले के एसएसपी अनीश गुप्ता ने भी अपील की है कि ईद के दौरान लोग घरों में ही इबादत करें और खुशियां मनाएं. उन्होंने कहां कि अगर कोई अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए जाते हैं तो उन पर वहीं कार्रवाई की जाएगी. जो कार्रवाई पहले से की जाती रही है, जिसके तहत प्राथमिकी, फाइल की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सबकी जिम्मेवारी है कि गाइडलाइन का पालन हो और इसके लिए पुलिस भी मुस्तैद है.