रांची: झारखंड के सबसे बड़े गैंगस्टर का तमगा पा चुके डॉन अखिलेश सिंह (Don Akhilesh Singh) के नाम पर रांची के एक बिल्डर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है (Demand for extortion of one crore). मामले को लेकर बिल्डर के पार्टनर आशुतोष गिरी ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: रांची में महिला से चेन छिनतई कर अपराधी फरार, पुलिस ने कर ली चोरों की पहचान
क्या है मामला: उम्र कैद की सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. रांची के अरगोड़ा के रहने वाले बिल्डर रोशन शर्मा से अखिलेश सिंह के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. मामले को लेकर बिल्डर के पार्टनर आशुतोष गिरी ने अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर में यह जिक्र किया गया है कि बिल्डर रोशन शर्मा के फोन पर एक अज्ञात शक्श ने फोन कर यह धमकी दी कि वह अखिलेश सिंह के भाई अमलेश सिंह को एक करोड़ पर पहुंचा दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसके साथ ही उसने परिवार को भी मारने की धमकी दी. मामले से संबंधित फोन नंबर और ऑडियो क्लिप भी पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है.
जांच में जुटी पुलिस: प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ऑडियो और फोन नंबर के जांच के लिए टेक्निकल सेल की टीम भी अरगोड़ा पुलिस की मदद कर रही है. जिस नंबर से धमकी भरे कॉल किए गए थे उसकी पड़ताल की गई है हलाकि वह नंबर बंद है. अरगोड़ा पुलिस के अनुसार मामले में कोई सिर्फ अखिलेश सिंह का नाम किसका इस्तेमाल कर रहा है या फिर अखिलेश सिंह के कहने पर ही रंगदारी की डिमांड की गई है यह जांच के बाद साफ हो जाएगा.
कौन है अखिलेश: अखिलेश सिंह झारखंड के एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का बेटा है. उस पर 52 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं. जिनमें ज्यादातर हत्या और रंगदारी के हैं. जेलर उमाशंकर सिंह, श्री लेदर के मालिक डे के साथ-साथ कई लोगों की हत्याओं में वह खुद शामिल रहा था. जेलर उमाशंकर सिंह की तो उसने जेल में घुसकर ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. 2011 में गुरुग्राम में एक एनकाउंटर के बाद वह जमशेदपुर पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था, तब से वह जेल में ही बंद है.