ETV Bharat / state

रांची में अवैध खनन, भंडारण, परिवहन को लेकर जिला प्रशासन सख्त, मिशन मोड में कार्रवाई का निर्देश - Jharkhand latest news in Hindi

रांची में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन की रोकथाम के लिए डीसी छवि रंजन ने मिशन मोड में कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसे लेकर डीटीओ, जिला खनन पदाधिकारी, समेत अन्य संबंधित अधिकारियों और पुलिस को निर्देश दिए हैं.

action against illegal mining
action against illegal mining
author img

By

Published : May 20, 2022, 11:27 AM IST

रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने अवैध खनन, भंडारण और परिवहन की रोकथाम को लेकर मिशन मोड में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर व बुंडू, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक बुंडू, पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो, खलारी और सिल्ली को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, आज होगी सुनवाई


उपायुक्त ने डीटीओ को दिए यह निर्देश: जिला परिवहन पदाधिकारी (District Transport Officer) को उपायुक्त ने बिना नंबर प्लेट, अस्पष्ट नंबर, अपठनीय नंबर की गाड़ियों के परिवहन की रोकथाम के लिए मिशन मोड में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. रांची-डाल्टनगंज मुख्य सड़क पर रात भर तेज गति में हाइवा से कोयला और अन्य खनिजों की ढुलाई और राजधानी रांची की सड़कों पर भी हाइवा, ट्रकों और ट्रैक्टरों से स्टोन चिप्स, बालू, ईंट आदि की बेरोकटोक धुलाई से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मिशन मोड में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

डीसी ने रिपोर्ट के लिए भेजा स्मार पत्र: इसके अलावा पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम भी बनाई गई है, जिसे पहले अवैध उत्खनन के खिलाफ स्थल चिन्हित कर चेक पोस्ट स्थापित करने, औचक निरीक्षण, छापेमारी और अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों संयंत्रों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. ओरमांझी क्षेत्र अंतर्गत अवैध क्रशर संचालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक खनन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, अंचल अधिकारी ओरमांझी और थाना प्रभारी ओरमांझी को टीम गठित कर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. 13 जनवरी 2022 को पत्र के माध्यम से कार्रवाई करने और रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है. उपायुक्त छवि रंजन ने एक बार फिर सभी संबंधित पदाधिकारियों से अवैध माइनिंग और क्रशर संचालन के विरुद्ध किए गए कार्रवाई की रिपोर्ट के लिए स्मार पत्र भेजा है.

रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने अवैध खनन, भंडारण और परिवहन की रोकथाम को लेकर मिशन मोड में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर व बुंडू, अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक बुंडू, पुलिस उपाधीक्षक बेड़ो, खलारी और सिल्ली को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: हेमंत सोरेन माइनिंग लीज मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, आज होगी सुनवाई


उपायुक्त ने डीटीओ को दिए यह निर्देश: जिला परिवहन पदाधिकारी (District Transport Officer) को उपायुक्त ने बिना नंबर प्लेट, अस्पष्ट नंबर, अपठनीय नंबर की गाड़ियों के परिवहन की रोकथाम के लिए मिशन मोड में कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है. रांची-डाल्टनगंज मुख्य सड़क पर रात भर तेज गति में हाइवा से कोयला और अन्य खनिजों की ढुलाई और राजधानी रांची की सड़कों पर भी हाइवा, ट्रकों और ट्रैक्टरों से स्टोन चिप्स, बालू, ईंट आदि की बेरोकटोक धुलाई से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मिशन मोड में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

डीसी ने रिपोर्ट के लिए भेजा स्मार पत्र: इसके अलावा पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम भी बनाई गई है, जिसे पहले अवैध उत्खनन के खिलाफ स्थल चिन्हित कर चेक पोस्ट स्थापित करने, औचक निरीक्षण, छापेमारी और अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों संयंत्रों को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. ओरमांझी क्षेत्र अंतर्गत अवैध क्रशर संचालकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक खनन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली, अंचल अधिकारी ओरमांझी और थाना प्रभारी ओरमांझी को टीम गठित कर आवश्यकतानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. 13 जनवरी 2022 को पत्र के माध्यम से कार्रवाई करने और रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है. उपायुक्त छवि रंजन ने एक बार फिर सभी संबंधित पदाधिकारियों से अवैध माइनिंग और क्रशर संचालन के विरुद्ध किए गए कार्रवाई की रिपोर्ट के लिए स्मार पत्र भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.