ETV Bharat / state

रांची की एक कंपनी ने पोल्ट्री फार्म मालिक पर लगाए 2.15 करोड़ हड़पने के आरोप, कोतवाली थाना में मामला दर्ज

रांची के एक दाना सप्लाई करने वाली कंपनी ने पटना के पोल्ट्री फार्म के मालिक पर 2 करोड़ 15 लाख रुपए हड़पने और कंपनी को धोखा देने का आरोप लगाया है. इस मामले में रांची के कोतवानी थाना में मामला दर्ज किया गया है.

Ranchi company accused poultry farm owner
kotwali police Station
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 5:34 PM IST

रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले दाना सप्लाई करने वाली कंपनी के मालिक ने पटना के एक पोल्ट्री फार्म मालिक पर 02 करोड़ 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. मामले को लेकर नरेंद्र जाधव ने रांची के कोतवाली थाने में पटना के रहने वाले रवीश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

क्या है पूरा मामला: श्री कृष्ण न्यूट्रिशन प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर नरेंद्र राजेंद्र जाधव ने रांची के कोतवाली थाने में दिए अपने आवेदन में यह बताया है कि उनकी कंपनी मुर्गी दाना के उत्पादन का कार्य करती है. इसी सिलसिले में रवीश सिंह जो पटना के शर्मा पोल्ट्री फॉर्म के प्रोपराइटर हैं ने उनकी कंपनी से संपर्क किया. जिसके बाद शर्मा पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गी दाना सप्लाई करने का काम बकायदा कागजी कार्रवाई करने के बाद शुरू हुई.

शुरुआत के कुछ महीनों तक तो रवीश सिंह के द्वारा जो भी माल खरीदा जाता था उसका पेमेंट तुरंत कर दिया जाता था. इसी बीच कुछ माल उधार में भी भेजा जाने लगा. चुकी रवीश कुमार के द्वारा पैसे का भुगतान पूर्व में समय पर होता रहा इसलिए उन पर किसी तरह का शक कंपनी को नहीं हुआ. लेकिन उधार की रकम जब दो करोड़ रुपए पार कर गई तब रांची से कंपनी के लोगों ने रवीश सिंह की कंपनी से संपर्क कर बकाया पैसे का डिमांड करना शुरू किया. काफी दवाब देने पर लगभग 04 लाख रुपया कंपनी के द्वारा भुगतान किया गया. लेकिन बाकी के पैसे नहीं मिले.

व्हाट्सएप पर फर्जी आरटीजीएस स्लिप भेजा: श्री कृष्ण न्यूट्रिशन कंपनी के जनरल मैनेजर के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि जब यह लोग पैसे देने के लिए पटना वाली कंपनी पर दबाव देने लगे तो उन्होंने आरटीजीएस के जरिए 15 लाख रुपए जमा कराए जाने की बात कही. इससे संबंधित कागजात भी व्हाट्सएप पर पटना वाली कंपनी से भेजा गया, लेकिन जब बैंक के खाते की जांच की गई तो उसमें पैसा आया ही नहीं था, फर्जी आरटीजीएस स्लीप भेज कर कंपनी को धोखा दिया गया था.

पैसे दिलाने की गुजारिश: श्री कृष्ण न्यूट्रिशन कंपनी के मैनेजर के अनुसार एक तो पटना वाली कंपनी के द्वारा उनके साथ फर्जीवाड़ा किया है, दूसरा पैसे मांगने पर उन्हें धमकी दी जा रही है. अभी भी पटना वाली कंपनी पर दो करोड़ 15 लाख रुपए बकाया है. मामले को लेकर कोतवाली पुलिस से अनुरोध किया गया है कि वे आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाए. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और पटना वाली कंपनी को नोटिस भेजा जा रहा है, ताकि मामले में उनका जवाब हासिल हो सके.

रांची: राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले दाना सप्लाई करने वाली कंपनी के मालिक ने पटना के एक पोल्ट्री फार्म मालिक पर 02 करोड़ 15 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. मामले को लेकर नरेंद्र जाधव ने रांची के कोतवाली थाने में पटना के रहने वाले रवीश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

क्या है पूरा मामला: श्री कृष्ण न्यूट्रिशन प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर नरेंद्र राजेंद्र जाधव ने रांची के कोतवाली थाने में दिए अपने आवेदन में यह बताया है कि उनकी कंपनी मुर्गी दाना के उत्पादन का कार्य करती है. इसी सिलसिले में रवीश सिंह जो पटना के शर्मा पोल्ट्री फॉर्म के प्रोपराइटर हैं ने उनकी कंपनी से संपर्क किया. जिसके बाद शर्मा पोल्ट्री फॉर्म में मुर्गी दाना सप्लाई करने का काम बकायदा कागजी कार्रवाई करने के बाद शुरू हुई.

शुरुआत के कुछ महीनों तक तो रवीश सिंह के द्वारा जो भी माल खरीदा जाता था उसका पेमेंट तुरंत कर दिया जाता था. इसी बीच कुछ माल उधार में भी भेजा जाने लगा. चुकी रवीश कुमार के द्वारा पैसे का भुगतान पूर्व में समय पर होता रहा इसलिए उन पर किसी तरह का शक कंपनी को नहीं हुआ. लेकिन उधार की रकम जब दो करोड़ रुपए पार कर गई तब रांची से कंपनी के लोगों ने रवीश सिंह की कंपनी से संपर्क कर बकाया पैसे का डिमांड करना शुरू किया. काफी दवाब देने पर लगभग 04 लाख रुपया कंपनी के द्वारा भुगतान किया गया. लेकिन बाकी के पैसे नहीं मिले.

व्हाट्सएप पर फर्जी आरटीजीएस स्लिप भेजा: श्री कृष्ण न्यूट्रिशन कंपनी के जनरल मैनेजर के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि जब यह लोग पैसे देने के लिए पटना वाली कंपनी पर दबाव देने लगे तो उन्होंने आरटीजीएस के जरिए 15 लाख रुपए जमा कराए जाने की बात कही. इससे संबंधित कागजात भी व्हाट्सएप पर पटना वाली कंपनी से भेजा गया, लेकिन जब बैंक के खाते की जांच की गई तो उसमें पैसा आया ही नहीं था, फर्जी आरटीजीएस स्लीप भेज कर कंपनी को धोखा दिया गया था.

पैसे दिलाने की गुजारिश: श्री कृष्ण न्यूट्रिशन कंपनी के मैनेजर के अनुसार एक तो पटना वाली कंपनी के द्वारा उनके साथ फर्जीवाड़ा किया है, दूसरा पैसे मांगने पर उन्हें धमकी दी जा रही है. अभी भी पटना वाली कंपनी पर दो करोड़ 15 लाख रुपए बकाया है. मामले को लेकर कोतवाली पुलिस से अनुरोध किया गया है कि वे आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाए. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कोतवाली पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और पटना वाली कंपनी को नोटिस भेजा जा रहा है, ताकि मामले में उनका जवाब हासिल हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.