रांचीः झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल को अधिवक्ता रत्न पुरस्कार मिलने पर झारखंड स्टेट के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है. झारखंड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें बधाई दी. वहीं स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा कि यह गौरव का क्षण है, उन्हें जो अधिवक्ता रत्न पुरस्कार दिया गया है, इससे हम सभी गौरवान्वित हैं.
ये भी पढ़े- रामगढ़ को मिली 119 करोड़ की योजनाओं की सौगात, करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण
ये लोग रहे मौजूद
झारखंड राज्य स्टेट बार काउंसिल की बैठक में कौंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह, झारखंड राज्य बार काउंसिल के सदस्य महेश तिवारी, गोपेश्वर झा, संजय कुमार विद्रोही, नीलेश कुमार, मनोज कुमार, राम सुभग सिंह, कुंदन प्रकाशन, ए. के. रशीदी, अमर कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र नारायण, बालेश्वर प्रसाद सिंह, अनिल महतो, अनिल कुमार तिवारी, रिंकू भगत आदि उपस्थित थे.