रांचीः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन के दौरान अलग-अलग राज्यों से प्रवासी मजदूर झारखंड लौट रहे हैं. इसी क्रम में रांची जिल में आने वाले प्रवासियों को जिला प्रशासन द्वारा सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं. इसके तहत पिछले 24 घंटे में लगभग डेढ़ हजार मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा बसों के माध्यम से उनके जिले तक पहुंचाया गया है.
जिले के डीसी राय महिमापत रे के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम लगातार प्रवासी राहगीरों को रांची से अलग-अलग बसों द्वारा उनके संबंधित जिलों में पहुंचाने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस रांची पहुंची, लगातार बढ़ रही ट्रेनों की आवाजाही
पिछले 24 घंटे में लगभग डेढ़ हजार लोगों को उनके जिला तक पहुंचाया गया है. बुधवार को 20 जिलों में इन मजदूरों को बसों के माध्यम से भेजा गया है. इसके लिए खादगढ़ा बस स्टैंड पर जिलेवार प्रवासी पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं, जहां रांची आने वाले प्रवासी संबंधित जिले के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.