रांची: राजधानी रांची में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की अनियमितताओं को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त है. प्रत्येक माह के 15, 16, 25 और 26 तारीख को चावल दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. चावल दिवस के मौके पर प्रत्येक जन वितरण प्रणाली दुकान पर खाद आपूर्ति विभाग की टीम निगरानी करेगी. पदाधिकारियों के सामने बीपीएल कार्ड धारियों को चावल का वितरण किया जाएगा. बीपीएल कार्डधारियों काे उनका हक मिल सके, इसी कारण यह प्रयास किया जा रहा है. गैरतलब है कि राजधानी में करीब 700 से 800 जन वितरण प्रणाली के दुकान हैं. जिले के करीब 2 लाख लाभुक इसका लाभ ले रहे है.
यह भी पढे़ंः पीडीएस में फैले गड़बड़झाले को साफ कर रहा राज्य खाद्य आयोग! देखें चेयरमैन से एक्सक्लूसिव बातचीत
अनियमितता को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णयः चावल दिवस को लेकर पीडीएस दुकानदार पिंटू कुमार गुप्ता बताते हैं कि चावल दिवस मनाने की शुरुआत बेहतर पहल है. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पीडीएस डीलर पर नकेल कसी जा सकेगी. इसके अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को माह में एक बार 5 किलो चावल, एक किलो गेहूं दिया जाना है. इसके साथ नमक, चीनी के साथ समय समय पर साड़ी, धोती या लूंगी का वितरण करना है.
वहीं, इस दिन पीडीएस दुकानदारों को दुकान खुला रखने का निर्देश दिया गया है. जिला खाद आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलूंग ने बताया कि चावल वितरण में हो रही अनियमितता को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस तरह का निर्णय लिया है. उपायुक्त ने सभी प्रखंड के खाद्य पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया है. इसका उदेश्य पीडीएस की अनियमितता को रोकना है. साथ ही लाभुकों को उनका हक सुनिश्चित कराना है.