रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सोमवार को कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक में पारित किये गये प्रस्ताव का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्त्ता इस फैसले के साथ है. सोनिया गांधी से अंतरिम अध्यक्ष का पद संभालने के लिए सहमति प्रदान करने पर भी आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सरकार से कांग्रेस के 9 विधायक नहीं हैं नाराज, सरकार पूरा करेगी कार्यकाल- धीरज साहू
उन्होंने देश की मौजूदा राजनीतिक हालात में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई के लिए आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का ही है. देश की जनता पूरी तरह से मोदी सरकार से निराशा है और लोग कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. पार्टी सोनिया गांधी के मार्गनिर्देशन और राहुल गांधी के नेतृत्व में आने वाले समय में जनता के मुद्दों को लेकर आंदोलन तेज करेगी.