रांची: राज्य की गठबंधन सरकार दूसरे वर्ष में प्रवेश कर रही है. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मानना है कि कोरोना महामारी की परिस्थिति में भी सरकार का 1 साल का कार्यकाल बेहतर रहा है और दूसरे वर्ष नई ऊर्जा के साथ सरकार और कांग्रेस पार्टी जनता के हित के लिए काम करेगी.
जनहित के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगी सरकार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि सरकार दूसरे वर्ष में पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का 1 साल का कार्यकाल कोरोना की वजह से संघर्षपूर्ण रहा है, लेकिन इस दौरान भी सरकार और कांग्रेस पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने जनता के हित में बढ़-चढ़कर काम किया है और इस महामारी में जनता को राहत पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे कोरोना खत्म हो रहा है. ऐसे में दूसरे वर्ष में कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ेगी और सरकार अगले वित्तीय वर्ष में पूरी तरह से दौड़ने लगेगी.
ये भी पढ़ें- सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से एक्सक्लूसिव बातचीत
वादों को पूरा करने का कार्य
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि विषम परिस्थितियों में सरकार का 1 साल का कार्यकाल बढ़िया रहा है. इस दौरान सरना कोड को लेकर किए गए वादे, किसानों की कर्ज माफी को लेकर किए गए वादों को पूरा करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि अब सरकार का खजाना धीरे-धीरे भरने लगा है, जिससे विकास के कार्य किए जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षक के मामले में वर्तमान सरकार का नजरिया पहले की सरकार से अलग है. भाजपा सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाने का काम करती रही है, लेकिन पारा शिक्षकों का भी हल गठबंधन सरकार ही निकालेगी.