रांची: सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की मौत मामले पर बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की है, साथ ही सरकार पर आदिवासियों को कुचलने का आरोप लगाया है.
आदिवासियों को कुचलने का आरोप
इस मामले में झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में कहा कि आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. ऐसे में अगर केस सुलझा हुआ होगा तो सीबीआई जांच का मुद्दा नहीं बनता है. अगर केस उलझता है तब सीबीआई जांच होनी चाहिए. आदिवासियों को कुचलने का आरोप पर उन्होंने कहा कि जब बीजेपी की सरकार चल रही थी. तब आदिवासियों को उनकी जमीन से बेदखल करने के लिए सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन ला रहे थे. उनकी मंशा पूरी नहीं हुई. ऐसे में आदिवासियों को सबसे बड़ी चोट संशोधन के रूप में मिलती.
ये भी पढ़ें-RU में जल्द होगी स्किल डेवलपमेंट की पढ़ाई, नवनिर्मित इंफ्रास्ट्रक्चर का किया जाएगा उपयोग
सद्दाम अंसारी ने कोर्ट में किया सरेंडर
सिदो कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू 12 जून को लापता हो गए थे और 13 जून को उनका शव बरामद किया गया था. इस मामले में रामेश्वर मुर्मू की पत्नी ने बरहेट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी और भोगनाडीह निवासी सद्दाम अंसारी को आरोपी बनाया था, जिसके बाद सद्दाम अंसारी ने साहिबगंज कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.