रांचीः राज्यसभा में बीजेपी के सांसद और प्रदेश बीजेपी के कोषाध्यक्ष महेश पोद्दार ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का दावा है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में उन्होंने बीजेपी को मात दी है जो बिल्कुल कोरा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में माना कि बीजेपी ने एक संयुक्त सरकार दी है लेकिन महाराष्ट्र के संबंध में कांग्रेस को किसी तरह की उपलब्धि नहीं मिली. उन्होंने कहा कि दरअसल महाराष्ट्र में उन्हें चोट कांग्रेस ने नहीं उनके सहयोगी दल ने दी है.
महाराष्ट्र में कांग्रेस की कोई उपलब्धि नहीं
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र में कम सीटों पर चुनाव लड़ा बावजूद सफलता का प्रतिशत 70% था. लेकिन दुर्भाग्यवश सहयोगी दल ने अंत समय में धोखा दे दिया. चूंकि सहयोगी दल अधिक सीटों पर जीते थे अगर वह भाजपा के साथ रहते तो स्वभाविक है महाराष्ट्र में मजबूत सरकार बनती.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के कमल छाप साबुन से नहाइये, धुल जाएंगे सारे पापः तेजस्वी यादव
झारखंड में मिलेगी पूर्ण बहुमत
झारखंड विधानसभा के चुनाव के संबंध में महेश पोद्दार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से बहुमत लाएगी और यहां भी बीजेपी सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट पर बीजेपी पूरी तरह से मजबूत है. वह खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास के संगठन गुणों को जानते हैं, इसलिए उन्हें अनुभव है कि मुख्यमंत्री वहां अवश्य जीतेंगे. वहीं रोजगार से जुड़े एक सवाल के संबंध में उन्होंने कहा कि अब लोगों को सरकारी नौकरियों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए क्योंकि रोजगार की परिभाषा अब बदल रही है. उन्होंने कहा कि स्वरोजगार और अन्य क्षेत्रों में भी ध्यान देने की जरूरत है.