ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस ने झारखंड से शहजादा अनवर को बनाया उम्मीदवार

Rajya Sabha election in Jharkhand
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 8:46 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 10:38 AM IST

20:42 March 12

शहजादा अनवर होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार

शहजादा अनवर, कांग्रेस उम्मीदवार

रांची: कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड में अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. शहजादा अनवर को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. शहजादा अनवर रामगढ़ के जिला अध्यक्ष रहने के साथ साथ दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. राज्यसभा की दो सीटों के लिए 26 मार्च को वोटिंग होनी है. जेएमएम ने शिबू सोरेन को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को मैदान में उतारा है. 

क्या कहते हैं आंकड़े

झारखंड विधानसभा में 82 सीट है, जिसमें से दुमका सीट अभी खाली है, लिहाजा इस वक्ता विधानसभा में 80 विधायक हैं. जेएमएम के पास फिलहाल 29 विधायक हैं, बीजेपी के पास 26 (बाबूलाल को जोड़कर), कांग्रेस के पास 18 (प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को जोड़कर), आजूस के पास 2 विधायक हैं. आरजेडी, एनसीपी और सीपीआई एमएल के पास एक-एक विधायक हैं. वहीं 2 निर्दलीय विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए प्रथम वरीयता के 27 वोट चाहिए.

इन दो सांसदों का पूरा हो रहा है कार्यकाल

बता दें कि जिन दो राज्यसभा सांसदों की सीटें खाली हो रही है उनमें से एक राजद के प्रेमचंद गुप्ता हैं. वहीं, दूसरे निर्दलीय परिमल नथवाणी हैं. नथवाणी दो बार झारखंड से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और तीसरी बार वह आंध्रप्रदेश से राज्यसभा जाने की चाहत में है. राज्य में कुल 6 राज्यसभा सीटें हैं. बाकी की चार सीटों पर बीजेपी के महेश पोद्दार, मुख्तार अब्बास नकवी और समीर उरांव के अलावा कांग्रेस के धीरज साहू सांसद हैं.

20:42 March 12

शहजादा अनवर होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार

शहजादा अनवर, कांग्रेस उम्मीदवार

रांची: कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए झारखंड में अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. शहजादा अनवर को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. शहजादा अनवर रामगढ़ के जिला अध्यक्ष रहने के साथ साथ दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. राज्यसभा की दो सीटों के लिए 26 मार्च को वोटिंग होनी है. जेएमएम ने शिबू सोरेन को उम्मीदवार बनाया है जबकि बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को मैदान में उतारा है. 

क्या कहते हैं आंकड़े

झारखंड विधानसभा में 82 सीट है, जिसमें से दुमका सीट अभी खाली है, लिहाजा इस वक्ता विधानसभा में 80 विधायक हैं. जेएमएम के पास फिलहाल 29 विधायक हैं, बीजेपी के पास 26 (बाबूलाल को जोड़कर), कांग्रेस के पास 18 (प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को जोड़कर), आजूस के पास 2 विधायक हैं. आरजेडी, एनसीपी और सीपीआई एमएल के पास एक-एक विधायक हैं. वहीं 2 निर्दलीय विधायक हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए प्रथम वरीयता के 27 वोट चाहिए.

इन दो सांसदों का पूरा हो रहा है कार्यकाल

बता दें कि जिन दो राज्यसभा सांसदों की सीटें खाली हो रही है उनमें से एक राजद के प्रेमचंद गुप्ता हैं. वहीं, दूसरे निर्दलीय परिमल नथवाणी हैं. नथवाणी दो बार झारखंड से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं और तीसरी बार वह आंध्रप्रदेश से राज्यसभा जाने की चाहत में है. राज्य में कुल 6 राज्यसभा सीटें हैं. बाकी की चार सीटों पर बीजेपी के महेश पोद्दार, मुख्तार अब्बास नकवी और समीर उरांव के अलावा कांग्रेस के धीरज साहू सांसद हैं.

Last Updated : Mar 13, 2020, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.