ETV Bharat / state

सरायकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का निधन, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने जताया शोक

author img

By

Published : Aug 4, 2020, 5:22 PM IST

कोरोना ने सरायकेला-खरसावां जिले में एक और व्‍यक्ति की जान ले ली. सरायकेला-खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष की इलाज के दौरान टीएमएच में मंगलवार सुबह मौत हो गई. उनके निधन पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने गहरा शोक जताया है.

Rajesh Shukla mourns death of Seraikela Bar Association president
Rajesh Shukla mourns death of Seraikela Bar Association president

रांची: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने सरायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत मिश्र के निधन पर गहरा शोक जताया है. मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमण से उमाकांत मिश्र की मौत हो गई है.

कोरोना ने सरायकेला-खरसावां जिले में एक और व्‍यक्ति की जान ले ली. सरायकेला-खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष की इलाज के दौरान टीएमएच में मंगलवार सुबह मौत हो गई. वे 78 साल के थे. उमाकांत मिश्र कोरोना संक्रमण से प्रभावित होकर टाटा मेन हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से भर्ती थे, हालांकि रविवार के आए जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया.

रायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत मिश्र के निधन पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि उमांकात मिश्र का निधन अधिवक्ता जगत की अपूरणीय क्षति है. पूरे कोल्हान में अधिवक्ता जगत में शोक की लहर है. उनकी भरपाई संभव नहीं है. राजेश शुक्ल ने उनकी निधन की खबर पाकर टाटा मेन हॉस्पिटल जाकर खबर ली और उसके बाद सरायकेला उनके घर भी गए. सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी सांत्वना दी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या मामला : मध्यस्थता के जरिए सुलझाने के कई बार किए गए थे प्रयास

राजेश कुमार शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा कि उमाकांत मिश्र एक कुशल अधिवक्ता थे और सामान्य से सामान्य लोंगों का भी मुकदमा लड़ते थे. वे निर्दोश को न्याय दिलाते थे. राजेश शुक्ल ने सरायकेला-खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के निधन को अपनी निजी क्षति भी बताया है. राजेश शुक्ल ने कहा है झारखंड स्टेट बार काउंसिल उनके परिजनों के साथ खड़ा है. इस दुख में उनके साथ है. उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना किया है.

रांची: झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने सरायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत मिश्र के निधन पर गहरा शोक जताया है. मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमण से उमाकांत मिश्र की मौत हो गई है.

कोरोना ने सरायकेला-खरसावां जिले में एक और व्‍यक्ति की जान ले ली. सरायकेला-खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष की इलाज के दौरान टीएमएच में मंगलवार सुबह मौत हो गई. वे 78 साल के थे. उमाकांत मिश्र कोरोना संक्रमण से प्रभावित होकर टाटा मेन हॉस्पिटल में पिछले कई दिनों से भर्ती थे, हालांकि रविवार के आए जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया.

रायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता उमाकांत मिश्र के निधन पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि उमांकात मिश्र का निधन अधिवक्ता जगत की अपूरणीय क्षति है. पूरे कोल्हान में अधिवक्ता जगत में शोक की लहर है. उनकी भरपाई संभव नहीं है. राजेश शुक्ल ने उनकी निधन की खबर पाकर टाटा मेन हॉस्पिटल जाकर खबर ली और उसके बाद सरायकेला उनके घर भी गए. सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी सांत्वना दी.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या मामला : मध्यस्थता के जरिए सुलझाने के कई बार किए गए थे प्रयास

राजेश कुमार शुक्ल ने अपने शोक संदेश में कहा कि उमाकांत मिश्र एक कुशल अधिवक्ता थे और सामान्य से सामान्य लोंगों का भी मुकदमा लड़ते थे. वे निर्दोश को न्याय दिलाते थे. राजेश शुक्ल ने सरायकेला-खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के निधन को अपनी निजी क्षति भी बताया है. राजेश शुक्ल ने कहा है झारखंड स्टेट बार काउंसिल उनके परिजनों के साथ खड़ा है. इस दुख में उनके साथ है. उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रभु से प्रार्थना किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.