रांची: रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को रांची रेलवे स्टेशन पर लगभग 20 मिनट तक रोक कर रखा गया. ट्रेन के B5 कोच में यात्रा कर रहे यात्री आमिर मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके कारण ट्रेन रोकी गई.
यात्री की तबीयत बिगड़ने की सूचना रेल डॉक्टर को दी गई. इस दौरान यह जानकारी रांची डीआरएम को भी दी गई. डीआरएम ने सहमति जताते हुए यात्री के इलाज को प्राथमिकता दी गई.
इसे भी पढ़ें:- नक्सलियों के मंसूबों पर वोट की चोट, छिटपुट घटना के बीच शांतिपूर्ण रहा पहले चरण का मतदान
रेल डॉक्टर संजीव कुमार ने यात्री का प्राथमिक उपचार किया. उसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हुई. यात्री की हालात को देखते हुए रेलवे ने गुरुनानक अस्पताल रेफर कर दिया.