रांची: झारखंड राज भवन उद्यान कई मायने में ऐतिहासिक और दुर्लभ है, जिस दौरान तीसरे दिन झारखंड राज भवन उद्यान का अवलोकन 8 हजार 480 लोगों ने किया. इस उद्यान की कई खूबियां हैं. इस उद्यान के बीचो-बीच एक औषधीय गार्डन है और इस गार्डन में तमाम तरह के औषधीय पौधे लगाए गए हैं. इस खास मौके का खूब आनंद उठाया 52 एकड़ में फैले बागान की खुबसूरती निहारने पहुंचे लोगों ने भी अपने दिन को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
ये भी देखें- रांची के कई इलाकों में दूसरे दिन भी नहीं मिलेगा पानी, रुक्का प्लांट पर चल रहा है मरम्मती का काम
उद्यान में है देश-दुनिया के फूलों की 200 से अधिक किस्में
राज भवन उद्यान में सैकड़ों किस्म के फूल ,किचन गार्डन, पीले बांस ,गुलाब की कई प्रजातियां ,एक से बढ़कर एक फाउंटेन के अलावा रुद्राक्ष, कल्पतरू,अशोक के पेड़ ,चंदन ,सिंदूर जदालचीनी के अलावा कई बीमारियों से निजात दिलाने के लिए इस उद्यान में यह औषधी पेड़ मौजूद है.
ये भी देखें- स्वास्थ्य मंत्री ने एमजीएम अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- संसाधनों को जल्द किया जाएगा दुरुस्त
नाम प्लेट के साथ मौजूद है पौधों के बारे में जानकारी
झारखंड राजभवन उद्यान में एक औषधीय गार्डन भी है,यह किसी आयुर्वेदिक क्लीनिक से कम नहीं है, लोगों को इन औषधीय जड़ी-बूटियों और पौधों के बारे में जानकारी मिले इसे लेकर नाम प्लेट भी लगाया गया है. राजभवन में रहने वाले कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और महामहिम राज्यपाल के लिए भी काफी उपयोगी है. इस औषधीय गार्डन में तमाम तरह के बीमारियों को छूमंतर करने वाले जड़ी बूटियां आपको देखने को मिल जाएंगी.