रांची: पूरे झारखंड में ठंड का प्रकोप जारी है. नए वर्ष के जश्न में बारिश ने खलल डाल दिया है. मौसम विभाग की ओर से भी शीत लहरी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. नये साल के शुरुआत में ही बारिश होने से लोग काफी नाखुश दिख रहे हैं.
नये साल के जश्न को ठंड के अलावे रुक-रुक कर हो रही बारिश ने चौपट कर दिया है. कुछ लोग घरों से निकलकर पिकनिक स्पॉट पहुंचे तो कुछ लोग घर पर ही रहकर अपने परिवार के साथ में न्यू ईयर का सेलिब्रेट कर रहे हैं. बारिश के कारण लोगों में मायूसी देखी जा रही है . लोग अपने इच्छा के अनुसार पर्यटन स्थलों पर बारिश के कारण नहीं पहुंच नहीं पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- दशम फॉल में पिकनिक की धूम, दूर-दूर से आ रहे सैलानी
मौसम विभाग के अनुसार साल के पहले दिन से 3 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में सभी जगहों पर बादल छाए रहेंगे और सीतलहरी के साथ जोरदार कड़ाके की ठंड भी पड़ेगी. लोगों की मानें तो 1 जनवरी को लेकर किए गए सारा प्लान धरा का धरा रह गया. इस मौसम के कारण अधिकतर पिकनिक स्पॉट में सन्नाटा पसर गया है लोग घरों पर रहकर ही नए साल का जश्न मना रहे हैं.