रांची: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. दोपहर के बाद आसमान में काले बादल छाए रहे जिसके बाद लगातार रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जिससे राजधानी रांची में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
झारखंड समेत पूरे देश में हो रही गर्मी से लगातार लोगों की जान जा रही है, लेकिन प्रदेश में बदले मौसम से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी लातेहार, दक्षिण चतरा, हजारीबाग, कोडरमा रांची तथा जामताड़ा जिले के कुछ भागों में मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन और हल्की बारिश हो सकती है, इसके इलावा इन जिलों के कुछ स्थानों पर अचानक तेज हवाओं का झोंका (30-40 KMPH) के साथ बज्रपात की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के निदेशक एसडी कोटाल ने बताया कि झारखंड में 22 जून से मौसम प्रवेश करने वाला है, जिसको लेकर अभी से मौसम में नमी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मॉनसून आने से पहले 3 दिनों पूर्व ही मध्यम दर्जे की बारिश शुरू हो जाती है, जिसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है.