रांची: कृषि कानून के विरोध में मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था. बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ AILRSA हटिया शाखा के तरफ से रनिंग कर्मचारियों ने हटिया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया.
भारत बंद का झारखंड में मिलाजुला असर देखने को मिला. एक तरफ जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. कुछ सामाजिक संगठन भी अपने-अपने स्तर पर बंद को सफल बनाने में जुटे रहे. इसी कड़ी में हटिया शाखा की ओर से विभिन्न रनिंग कर्मचारियों ने हटिया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और भारत बंद का समर्थन किया. रनिंग कर्मचारियों की ओर से कहा गया कि भारत बंद सफल रहा और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार रेल कर्मचारी भी आंदोलन करता रहा है.
इसे भी पढे़ं: -किसान आंदोलन पर बीजेपी का बयान, टाय-टाय फिश हुआ भारत बंद
रांची रेल मंडल के रेल यातायात पर इस बंदी का कोई असर नहीं दिखा. सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर गंतव्य तक पहुंची. इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है.