रांची: ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो स्टील प्लांट से लखनऊ के लिए रवाना हो चुकी है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस जल्द-से-जल्द लखनऊ पहुंचे, इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. पीयूष गोयल में ट्वीट में आगे लिखा-"राज्यों में ऑक्सीजन की तेज और समुचित सप्लाई के लिए रेलवे प्रतिबद्ध है और निरंतर कार्य कर रही है".
![piyush goyal on oxygen express](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11511556_2.jpg)
इसे भी पढ़ें- बोकारो से यूपी के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना, 50 टन ऑक्सीजन पहुंचेगी लखनऊ
इसके अलावा सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सेल ने ट्वीट कर लिखा-"इस चुनौती के समय सेल राष्ट्र को हर प्रकार और पूर्ण रूप से सहयोग देने में कर्तव्यबद्ध है. हम देश में सभी कोरोनाग्रस्त लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं".
![Green Corridor for Oxygen Express](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11511556_1.jpg)
देर रात तक लखनऊ पहुंचेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस
बोकारो स्टील प्लांट से लखनऊ के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस 3 टैंकरों के साथ रवाना हो चुकी है. टैंकर से 50 टन लिक्विड ऑक्सीजन यूपी भेजी जा रही है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस गुरुवार को ही रवाना होने वाली थी. लेकिन रैक टूटने की वजह से देर हो गई, शुक्रवार देर रात ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ पहुंच जाएगी.