ETV Bharat / state

रांची: पेट्रोल मैन की तत्परता से टला बड़ा हादसा, बची सैकड़ों लोगों की जान

रांची के चापी रेलवे लाइन पर बड़ा हादसा होने से टल गया. वहां पटरी टूटी हुई थी. इसके बाद ड्यूटी में तैनात पेट्रोल मैन ने तुरंत पैसेंजर गाड़ी को डेटोनेटर सिग्नल और लाल सिग्नल दिखाकर रोका.

रांची में टूटी मिली रेल पटरी
Rail track found broken in Ranchi
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 8:39 PM IST

रांची: राजधानी में एक बार फिर ड्यूटी पर तैनात पेट्रोल मैन की सतर्कता से बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई, लेकिन काफी समय तक रेल परिचालन बाधित रहा.

रांची के नरकोपी स्टेशन के समीप चापी रेलवे लाइन पर सेक्शन नरकोपी टांगरबंसूली के बीच रेल पटरी टूटी हुई थी. इसके बाद ड्यूटी मे तैनात पेट्रोल मैन ने तुरंत रांची की ओर से आ रही पैसेंजर गाड़ी को डेटोनेटर सिग्नल और लाल सिग्नल दिखाकर रोका.

ये भी पढ़ें-प्याज की बढ़ी कीमत से परेशान लोग बन रहे लुटेरे! दर्द में तड़पते ड्राइवर को छोड़ लूट ली 70 बोरी प्याज

इस वजह से काफी समय तक रेल परिचालन ठप रहा. गाड़ी रुकने के बाद टूटे हुए रेल पटरी में क्लैंप बांधकर उसकी मरम्मत की गई. उसके बाद रेल परिचालन शुरू किया गया.

रांची: राजधानी में एक बार फिर ड्यूटी पर तैनात पेट्रोल मैन की सतर्कता से बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई, लेकिन काफी समय तक रेल परिचालन बाधित रहा.

रांची के नरकोपी स्टेशन के समीप चापी रेलवे लाइन पर सेक्शन नरकोपी टांगरबंसूली के बीच रेल पटरी टूटी हुई थी. इसके बाद ड्यूटी मे तैनात पेट्रोल मैन ने तुरंत रांची की ओर से आ रही पैसेंजर गाड़ी को डेटोनेटर सिग्नल और लाल सिग्नल दिखाकर रोका.

ये भी पढ़ें-प्याज की बढ़ी कीमत से परेशान लोग बन रहे लुटेरे! दर्द में तड़पते ड्राइवर को छोड़ लूट ली 70 बोरी प्याज

इस वजह से काफी समय तक रेल परिचालन ठप रहा. गाड़ी रुकने के बाद टूटे हुए रेल पटरी में क्लैंप बांधकर उसकी मरम्मत की गई. उसके बाद रेल परिचालन शुरू किया गया.

Intro:राँची से चापी रेलवे लाईन में नरकोपी स्टेशन के समीप सेक्शन नरकोपी टांगरबंसूली बीच किलोमीटर संख्या 456 /13-14 सुबह में रेल पटरी टूटा हुआ मिला।
ड्यूटी मे तैनात पेट्रोल मैन छोटेलाल बेदिया,श्याम महतो और सुरेश खलखो ने देखा और तुरंत रांची की ओर से आ रही पैसेंजर गाड़ी को डेटोनेटर सिग्नल और लाल सिग्नल दिखाकर रोका।
फिर टूटे हुए रेल मे clamp बाँधकर गाड़ी को पास कराया।तदपश्यात रेलवे परिचालन सुरू हुआ।Body:नोConclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.