रांची: राजधानी में एक बार फिर ड्यूटी पर तैनात पेट्रोल मैन की सतर्कता से बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गई, लेकिन काफी समय तक रेल परिचालन बाधित रहा.
रांची के नरकोपी स्टेशन के समीप चापी रेलवे लाइन पर सेक्शन नरकोपी टांगरबंसूली के बीच रेल पटरी टूटी हुई थी. इसके बाद ड्यूटी मे तैनात पेट्रोल मैन ने तुरंत रांची की ओर से आ रही पैसेंजर गाड़ी को डेटोनेटर सिग्नल और लाल सिग्नल दिखाकर रोका.
ये भी पढ़ें-प्याज की बढ़ी कीमत से परेशान लोग बन रहे लुटेरे! दर्द में तड़पते ड्राइवर को छोड़ लूट ली 70 बोरी प्याज
इस वजह से काफी समय तक रेल परिचालन ठप रहा. गाड़ी रुकने के बाद टूटे हुए रेल पटरी में क्लैंप बांधकर उसकी मरम्मत की गई. उसके बाद रेल परिचालन शुरू किया गया.