रांची: रांची रेल मंडल के अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-2021 का फाइनल मैच रांची स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेला गया. इस टूर्नामेंट मे रेल सुरक्षा बल की जीत हुई. मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने टूर्नामेंट के विजेता रेल सुरक्षा बल की टीम को ट्रॉफी और टूर्नामेंट की उपविजेता टीम मैकेनिकल विभाग को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को उनके द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी गई. 3 मार्च को आरंभ हुए इस अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची रेल मंडल के विभिन्न विभागों के 10 टीमों ने हिस्सा लिया जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया था.
यह भी पढ़ें: अनोखे अंदाज में सब्जी बेचते हैं धनबाद के पांडेजी, गाने में ही सब्जी और रेट का जिक्र
28 रनों से जीती रेल सुरक्षा बल
शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रेल सुरक्षा बल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 127 रन बनाए. जवाब में मैकेनिकल विभाग की टीम 15.3 ओवर में 99 रन ही बना पाई. रेल सुरक्षा बल की टीम ने फाइनल मुकाबले को 28 रन से जीत लिया. फाइनल मैच के बेस्ट बैट्समैन एवं मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी जीएस नायक को दी गई. इस टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कुलदीप शर्मा, बेस्ट बल्लेबाज एवं क्षेत्र रक्षक का पुरस्कार रविकांत और बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार गुरजीत सिंह को दिया गया.