रांचीः हटिया राउरकेला रेलखंड पर स्वर्णरेखा नदी के ऊपर बने रेल ब्रिज को नुकसान पहुचाने की कोशिश की गई है. रेल ब्रिज के 3 बड़े नट के बोल्ट वॉशर सहित खुले पाए गए है. आरपीएफ जवानों की नजर पढ़ने के बाद आनन-फानन में दुबारा बोल्ट लगाए गए. किसी साजिश की आशंका को देखते हुए इस मामले में रांची के धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में रेलवे पार्सल यान का बफर खिसका, मरम्मती के बाद रेलगाड़ी को किया रवाना
क्या है पूरा मामलाः हटिया राउरकेला रेल खंड पर हटिया से बालसिरिंग के बीच स्वर्णरेखा नदी पर रेलवे ब्रिज बना हुआ है. इसी ब्रिज के ऊपर लगे 3 बड़े बोल्ट अज्ञात लोगों के द्वारा खोल दिए गए हैं. गनीमत रही कि आरपीएफ के जवानों की नजर खुले बोल्ट पर पड़ गई जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में मामले की जानकारी रेल अधिकारियों को दी, जिसके बाद शुक्रवार की देर रात नट बोल्ट नया लगाकर ब्रिज को दुरुस्त कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगर सही समय पर इसकी जानकारी नहीं मिली होती तो एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.
एफआईआर दर्जः इस मामले को लेकर रेलवे डिपार्टमेंट की तरफ से रांची के धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ब्रिज हटिया कुना मरांडी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. आवेदन में रेलवे की तरफ से लिखा गया है कि हटिया से बालसिरिंग के बीच पोल संख्या 428/26 रेलवे फाटक संख्या एच बी साइड एक के तीन बोल्ट वासर सहित किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खोल लिए गए है. नट बोल्ट खोले जाने की वजह से रेलवे ब्रिज को नुकसान पहुंचता और कोई बड़ी घटना घट सकती थी. ऐसे में इस मामले को जिस किसी के द्वारा भी अंजाम दिया गया है उस पर कार्रवाई की जाए.
जांच में जुटी पुलिसः प्राथमिकी दर्ज होने के बाद धुर्वा पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि आरपीएफ जवानों की सतर्कता की वजह से दुर्घटना से पहले ही साजिश का खुलासा हो गया, और दोबारा नट बोल्ट लगाकर ब्रिज की मरम्मत ही कर दी गई. रेलवे अधिकारियों के अनुसार नट बोल्ट खोले जाने की वजह से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. क्योंकि ब्रिज का गाडर का मुख्य बोल्ट ही खोल दिया गया था ऐसे में ट्रेन के गुजरने से कंपन होता और ट्रेन अनियंत्रित हो सकती थी. बता दें कि रांची रेलखंड पर इस तरह की घटना कभी भी नहीं हुई थी. यही वजह है कि इस मामले को लेकर रेलवे बेहद गंभीर है.