ETV Bharat / state

झारखंड के सभी जेलों में छापेमारी, कैदियों के पास से कैश और कई आपत्तिजनक सामान बरामद

झारखंड के सभी जिलों के जेल में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को कैदियों के पास से कई आपत्तिजनक सामान और पैसे बरामद हुए हैं. जेल में प्रतिंबंधित सामानों के मिलने से जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

raids-in-all-jails-of-jharkhand
जेलों में छापेमारी
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:39 PM IST

रांची: झारखंड के अलग-अलग जेलों से आपराधिक गिरोह के संचालन की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग जेलों में पुलिस को अंदर प्रवेश करने के लिए आधे से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. बावजूद इसके जेलों में मोबाइल, पेन ड्राइव, कैश, चाकू, सिगरेट, तंबाकू जैसे प्रतिबंधित सामना मिले हैं. एक साथ राज्य के सभी 24 जिलों में पुलिस ने छापेमारी शुरू की थी. जेल में प्रतिबंधित सामानों के मिलने से जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

raids-in-all-jails-of-jharkhand
इन जेलों में हुई छापेमारी
हत्याकांड में बंद पूर्व विधायक के पास कैश मिलाधनबाद में सिंह मेंशन के संजीव सिंह के पास से छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2510 रुपये नकदी बरामद की. अपने ही सगे चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोप में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह बीते कुछ साल से जेल में बंद हैं. धनबाद जेल में ही महिला वार्ड में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अनिता रवानी के पास से 1436 रुपये, रश्मि नाम की कैदी के पास से 1900 रुपये बरामद किए गए. जिन जेलों में नक्सलियों की संख्या अधिक, वहां मिले ये सामानराज्य के नक्सल प्रभाव वाले जिले गिरिडीह से दो मोबाइल फोन, चार छोटी कैंची, चार टीन की धारदार वस्तु, ब्लेट, सिगरेट का डब्बा और तंबाकू बरामद की गई है. वहीं सरायकेला में पंद्रह पीस माचिस, 2 मनी पर्स, सादा कागज, चार जिस्ता, छोटी छोटी रस्सियां, कमल वगैरह की बरामदगी कैदियों के पास से हुई है.

इसे भी पढे़ं:- स्टेन स्वामी को प्रताड़ित कर रही है केंद्र सरकार, हिटलरशाही के खिलाफ एकजुट हो विपक्ष: हेमंत सोरेन

सबसे संवेदनशील घाघीडीह जेल
जमशेदपुर का घाघीडीह सबसे संवेदनशील जेल है. यहां से लगातार सुजीत सिन्हा गिरोह के ओर से रंगदारी की मांग की जा रही थी. वहीं हाल के दिनों में जेल में गैंगवार की वारदात भी हुई थी. जेल में छापेमारी के दौरान सिक्कड़, कैची, मोबाइल चिप, चाकू, पेन ड्राइव, ब्लेड, लच्छे में मोड़ा हुआ रस्सी बरामद किया गया है.

रांची: झारखंड के अलग-अलग जेलों से आपराधिक गिरोह के संचालन की सूचना मिलने के बाद मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह तक पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अलग-अलग जेलों में पुलिस को अंदर प्रवेश करने के लिए आधे से एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा. बावजूद इसके जेलों में मोबाइल, पेन ड्राइव, कैश, चाकू, सिगरेट, तंबाकू जैसे प्रतिबंधित सामना मिले हैं. एक साथ राज्य के सभी 24 जिलों में पुलिस ने छापेमारी शुरू की थी. जेल में प्रतिबंधित सामानों के मिलने से जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

raids-in-all-jails-of-jharkhand
इन जेलों में हुई छापेमारी
हत्याकांड में बंद पूर्व विधायक के पास कैश मिलाधनबाद में सिंह मेंशन के संजीव सिंह के पास से छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2510 रुपये नकदी बरामद की. अपने ही सगे चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोप में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह बीते कुछ साल से जेल में बंद हैं. धनबाद जेल में ही महिला वार्ड में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अनिता रवानी के पास से 1436 रुपये, रश्मि नाम की कैदी के पास से 1900 रुपये बरामद किए गए. जिन जेलों में नक्सलियों की संख्या अधिक, वहां मिले ये सामानराज्य के नक्सल प्रभाव वाले जिले गिरिडीह से दो मोबाइल फोन, चार छोटी कैंची, चार टीन की धारदार वस्तु, ब्लेट, सिगरेट का डब्बा और तंबाकू बरामद की गई है. वहीं सरायकेला में पंद्रह पीस माचिस, 2 मनी पर्स, सादा कागज, चार जिस्ता, छोटी छोटी रस्सियां, कमल वगैरह की बरामदगी कैदियों के पास से हुई है.

इसे भी पढे़ं:- स्टेन स्वामी को प्रताड़ित कर रही है केंद्र सरकार, हिटलरशाही के खिलाफ एकजुट हो विपक्ष: हेमंत सोरेन

सबसे संवेदनशील घाघीडीह जेल
जमशेदपुर का घाघीडीह सबसे संवेदनशील जेल है. यहां से लगातार सुजीत सिन्हा गिरोह के ओर से रंगदारी की मांग की जा रही थी. वहीं हाल के दिनों में जेल में गैंगवार की वारदात भी हुई थी. जेल में छापेमारी के दौरान सिक्कड़, कैची, मोबाइल चिप, चाकू, पेन ड्राइव, ब्लेड, लच्छे में मोड़ा हुआ रस्सी बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.