रांची/ साहिबगंज: झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम और पांचवे चरण के मतदान के लिए कांग्रेस नेताओं ने कमर कस ली है. पार्टी के स्टार प्रचारक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी राजमहल विधानसभा सीट से महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी और महगामा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार के लिए गुरुवार को कांग्रेस के दिग्गज नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड दौरे पर हैं. इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने बुधवार को इस दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को राहुल गांधी राजमहल में पहली सभा महागठबंधन के प्रत्याशी के लिए करेंगे. वो राजमहल विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी केताबुद्दीन शेख के लिए चरवाहा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसके बाद महगामा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह के पक्ष में विधानसभा क्षेत्र के बलबड्डा स्थित रामसुंदर स्कूल मैदान में चुनावी हुंकार भरेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि राहुल गांधी के इस दौरे से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
आगमन को लेकर साहिबगंज में तैयारियां पूरी
राहुल गांधी के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसको लेकर साहिबगंज के राजमहल अनुमंडल अंतर्गत चरवाहा मैदान में चुनावी कार्यक्रम रखा गया है. जहां महागठबंधन के विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा तैयारी पूरी कर ली गई है. राहुल गांधी के आगमन को लेकर अलग से हेलीपैड की व्यवस्था की गई है. इस सभा के दौरान सभा स्थल पर मीडिया और आम जनता के बैठने की व्यवस्था भी की गई है.
इसे भी पढ़ें- तीसरे चरण के 'रण' में 'आधी आबादी' पर भी नजर, 32 महिलाएं ठोक रही ताल
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार झारखंड दौरे पर हैं, लेकिन वे सिर्फ यहां जुमलेबाजी ही कर रहे हैं. झारखंड की जनता इस बार बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली है. वहीं, राहुल गांधी राज्य के मुद्दों के साथ जनता के बीच जा रहे हैं. राहुल गांधी अपने विजन और राज्य की आकाक्षाओं को लेकर जनता से संवाद कर रहे हैं और यहां की जनता भी कांग्रेस के प्रति आस्था दिखा रही है.