रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे हेमंत सोरेन से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की.
रविवार को हेमंत सोरेन से मुलाकात करने वाले लोगों में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह और सह प्रभारी उमंग सिंघार शामिल थे. दरअसल, यह एक अनौपचारिक मुलाकात थी, लेकिन इस दौरान तीनों नेताओं के बीच राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों में वोटिंग के बाद हुई इस मुलाकात में आगे के 4 चरणों को लेकर भी बातचीत हुई.
ये भी देखें- राहुल गांधी सोमवार को सिमडेगा में करेंगे चुनावी सभा, कांग्रेस के स्टार प्रचारक जीत की राह करेंगे आसान
इसके अलावा सोमवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के झारखंड दौरे को लेकर तीनों नेताओं के बीच चर्चा हुई. दरअसल राहुल गांधी सोमवार को सिमडेगा आ रहे है. बता दें कि प्रदेश में महागठबंधन के घटक दल झामुमो, कांग्रेस और राजद मिलकर झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ रहे है. तय फार्मूले के अनुसार झामुमो सबसे अधिक 43 सीट कांग्रेस 31 और राजद 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.