झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट्स कुछ घंटे बाद ही आ जाएंगे. झारखंड में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी थी, लेकिन जनता ने किसे पसंद किया वो आज पता चल जाएगा. झारखंड में राहुल गांधी ने भी कई जनसभा को संबोधित किया है. मतदाताओं में उसका कितना असर हुआ है वो भी आज पता चल जाएगा.
झारखंड में कहां-कहां गरजे राहुल गांधी
- 2 दिसंबर 2019 को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा के लिए वोट मांगा. यहां से बीजेपी ने श्रद्धानंद बेसरा को प्रत्याशी बनाया है. 2014 में यह सीट झामुमो झामुमो के खाते में गई थी. इस बार कांग्रेस जेएमएम एक साथ चुनावी मैदान में है.
- 9 दिसंबर 2019 को राहुल गांधी ने बड़कागांव में चुनावी सभा की, जहां उन्होंने अंबा प्रसाद के लिए वोट मांगा. यहां से बीजेपी ने लोकनाथ महतो को मैदान में उतारा है, वहीं आजसू ने रोशनलाल चौधरी पर दांव खेला है. 2014 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.
- 9 दिसंबर को ही राहुल गांधी ने रांची के खिजरी और कांके विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगा. कांके से कांग्रेस ने सुरेश कुमार बैठा को प्रत्याशी बनाया है, वहीं बीजेपी ने समरी लाल को मैदान में उतारा है. खिजरी से कांग्रेस ने राजेश कच्छप को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने राजकुमार पाहन को टिकट दिया है. 2014 में कांके और खिजरी सीट पर झामुमो ने कब्जा जमाया था.
- 12 दिसंबर 2019 को राहुल गांधी ने राजमहल में चुनावी सभा की थी, जहां उन्होंने झामुमो प्रत्याशी केताबुद्दीन शेख के लिए वोट मांगा. यहां से अनंत ओझा बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में यह सीट बीजेपी के झोली में गई थी.
- 12 दिसंबर को ही राहुल गांधी ने महगामा में जनसभा को संबोधित किया था. कांग्रेस ने यहां से दीपिका पांडेय सिंह को टिकट दिया है. वहीं बीजेपी ने अशोक कुमार को मैदान में उतारा है. 2014 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी.