रांची: राजधानी के धुर्वा स्थित जुडिशल एकेडमी में बीपीओ-बीपीएम समिट का आयोजन किया गया, जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय बीपीओ-बीपीएम कंपनी को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आए लोगों को संबोधित किया.
आईटी और ई-गवर्नेंस विभाग के साथ समझौता
इस मौके पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 7 नए बीपीएम-बीपीओ कंपनीज और 6 स्टार्टअप कंपनी के साथ-साथ आईटी और ई-गवर्नेंस विभाग का झारखंड सरकार के साथ समझौता किया गया. समिट में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड संभावनाओं से भरा प्रदेश है, हर सेक्टर में निवेश कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं साथ ही यहां के लोगों को भी रोजगार दिलाने का काम करें.
यह भी पढ़ें- नगर निगम का सफाई काम तेज, सड़क से ऊंची नालियां बन रहीं परेशानी का सबब
साढ़े 4 साल में कुल 18 नीति
लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार नारे और वादे से नहीं चलती है या किसी की मन और इच्छा से नहीं चलती है, सरकार चलती है नीति से. इसलिए हमारी सरकार ने साढ़े 4 साल में कुल 18 नीति बनाई, जिसमें झारखंड की उद्योग नीति पूरे देश में सराहनीय रहा है. राज्य सरकार ने सामूहिक श्रम क्षमता को सुदृढ़ करने और रोजगार के सृजन को महत्वपूर्ण माना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश हो रहा है, निवेशकों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम की व्यवस्था की गई है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम का पालन और इंप्लीमेंटेशन निश्चित रूप से होनी चाहिए.
लेबर रिफॉर्म के क्षेत्र में झारखंड देश का पहला राज्य
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि लेबर रिफॉर्म के क्षेत्र में झारखंड देश का पहला राज्य है. अब महिलाएं भी 24 घंटे काम कर रही हैं और सरकार की प्राथमिकता हर हाथ को काम देना है. इसीलिए सरकार का ध्यान ज्ञान-विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में है. संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पावर सेक्टर के क्षेत्र में काफी निवेश हो रहा है. वहीं राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए पुरानी बंद पड़ी इकाइयों को पुनर्जीवित किया जा रहा है.