रांची: भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 65 पार का लक्ष्य रखा है. ऐसे में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में एसटीएसई और अल्पसंख्यक सहित तमाम मोर्चा के जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक हुई, जिसमें सरकार की ओर से किए गए कामों और योजनाओं के बारे में बताया गया.
बीजेपी चला रही है कल्याणकारी योजना
जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र की जनता को इन तमाम योजनाओं के बारे में बताया जाए कि किस तरह से सरकार एसटी, एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक सहित तमाम मोर्चों के लिए कल्याणकारी योजना चला रही है, ताकि प्रथम चरण में होने वाले चुनाव में भाजपा के तमाम उम्मीदवार क्षेत्र से जीत हासिल कर सकें.
ये भी पढ़ें-BJP ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी, गंगोत्री कुजूर का कटा पत्ता, सरयू पर सस्पेंस
मोर्चा के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के बाद अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के साथ 65 पार लक्ष्य लेकर जनता के बीच उतर रही है. ऐसे में पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर तमाम मोर्चों के साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बैठक की.
ये भी पढ़ें-संथाल को कहा जाता है JMM का गढ़, लेकिन आज की तारीख में बीजेपी है सबसे बड़ी पार्टी
65 पार का लक्ष्य साकार
बैठक में सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा के 65 पार का लक्ष्य साकार होगा. प्रथम चरण में होने वाले चुनाव में सभी मोर्चा के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष क्षेत्र की जनता को सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे, ताकि भाजपा का सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य पूरा हो सके.